मांझी में फैक्स अध्यक्ष के प्रत्याशी बीडीओ चैंबर में भिड़े, हुई मारपीट

मांझी। मांझी प्रखंड में फैक्स चुनाव के स्कूटनी के दौरान रविवार को अध्यक्ष पद के दो प्रत्याशी आपस में भिड़ गये। जिसके बाद वहां भगदड़ की स्थित उत्पन्न हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पैक्स चुनाव के नाम वापसी व स्कूटनी के दौरान मांझी पश्चिमी पंचायत से अध्यक्ष पद के दो प्रत्याशियों के समर्थक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ के कार्यालय कक्ष में ही आपस में भीड़ गए। जिसके बाद वहां कुछ देर के लिए भगदड़ की स्थिति हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 09:04 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 06:14 AM (IST)
मांझी में फैक्स अध्यक्ष के प्रत्याशी बीडीओ चैंबर में भिड़े, हुई मारपीट
मांझी में फैक्स अध्यक्ष के प्रत्याशी बीडीओ चैंबर में भिड़े, हुई मारपीट

मांझी। मांझी प्रखंड में फैक्स चुनाव के स्कूटनी के दौरान रविवार को अध्यक्ष पद के दो प्रत्याशी आपस में भिड़ गये। जिसके बाद वहां भगदड़ की स्थित उत्पन्न हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पैक्स चुनाव के नाम वापसी व स्कूटनी के दौरान मांझी पश्चिमी पंचायत से अध्यक्ष पद के दो प्रत्याशियों के समर्थक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ के कार्यालय कक्ष में ही आपस में भीड़ गए। जिसके बाद वहां

कुछ देर के लिए भगदड़ की स्थिति हो गई। दोनों प्रत्याशियों ने जमकर हो हल्ला खिचा-तानी व हाथापाई हुई। वे एक - दुसरे को मुक्के से मारा। जिससे

अफरा-तफरी मच गई, ऐसा रुक-रुक कर दो बार हुआ। जिसके बाद लोगों को बाहर कर प्रखंड कार्यालय के दरवाजे बंद करना। हंगामा को देखते हुए

बीडीओ ने मांझी थाने को सूचित किया, उसके बाद भी विवाद नही रुका। गांव पहुंचने के बाद दोनों पक्षों के बीच बैठक हुई और मामले को निपटाने का प्रयास किया गया। हालाँकि उसके बाद भी दोनों पक्षों में तना-तनी की बात बताई जाती है। दरअसल अध्यक्ष पद के एक प्रत्याशी के समर्थक जहां एक सदस्य के प्रत्याशी के ऊपर नाम वापस लेने का दबाव बना रहा थे। जबकि दूसरे गुट के लोग किसी भी कीमत पर नाम वापस नही होने देने के पक्ष में थे। इसी बात को लेकर दोनों गुटों के समर्थक आमने-सामने आ गए। हालांकि बाद में परेशान सदस्य प्रत्याशी ने अपना नाम वापस लिया। रविवार को अध्यक्ष व सदस्य पद कुल 34 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए।

chat bot
आपका साथी