छपरा शहर के नौ केंद्रों पर बीएड कामन इंट्रेंस टेस्ट आज

छपरा। जयप्रकाश विश्वविद्यालय में 13 अगस्त को बिहार राज्य स्तरीय बीएड संयुक्त प्रवेश (बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं। शुक्रवार को कई परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कोरोना गाइडलाइन के बीच संपन्न होगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Aug 2021 11:06 PM (IST) Updated:Thu, 12 Aug 2021 11:06 PM (IST)
छपरा शहर के नौ केंद्रों पर बीएड कामन इंट्रेंस टेस्ट आज
छपरा शहर के नौ केंद्रों पर बीएड कामन इंट्रेंस टेस्ट आज

छपरा। जयप्रकाश विश्वविद्यालय में 13 अगस्त को बिहार राज्य स्तरीय बीएड संयुक्त प्रवेश (बिहार बीएड कामन इंट्रेंस टेस्ट-2021) परीक्षा शहर के नौ केंद्रों पर होगी। परीक्षा सुबह 11:00 बजे से 01:00 बजे तक ली जाएगी। बीएड की जांच परीक्षा में महिलाओं के लिए चार व पुरुष को लेकर पांच केंद्र बनाए गए है। परीक्षा के दौरान विधि-व्यवस्था हेतु विशेष सतर्कता रहेगी। इसको लेकर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी, सशस्त्र पुलिस बल, लाठी बल, महिला सिपाही की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। परीक्षा केंदों पर देर शाम तक सीट प्लानिग के साथ ही क्लास रूम को सैनिटाइज कराया गया।

गंगा सिंह कालेज केंद्र पर प्राचार्य डा. अशोक कुमार ने अपनी देखरेख में सैनिटाइज कराया। परीक्षार्थियों को हैंड सैनिटाइज, मास्क, ग्लव्स लेकर आना होगा। परीक्षा में केद्राधीक्षक अपने पास स्मार्ट फोन रख सकेंगे, जबकि वीक्षक एवं कर्मियों को मोबाइल फोन रखने पर रोक है।

परीक्षार्थियों की गेट पर की जाएगी थर्मल स्क्रीनिग :

बीएड की जांच परीक्षा कोविड -19 के प्रोटोकाल के तहत होगा। परीक्षार्थियों का हैंड सैनिटाइज करने के बाद थर्मल स्क्रीनिग की जाएगी। उसके बाद केंद्र पर प्रवेश कराया जाएगा। सामान्य से अधिक तापमान आने पर ऐसे परीक्षार्थियों को अलग कमरे में बैठाकर परीक्षा ली जाएगी। बीएड प्रवेश परीक्षा में परीक्षार्थियों की बायोमीट्रिक हाजिरी बनाई जाएगी। बीएड परीक्षा के आब्जर्वर ने लिया परीक्षा केंद्रों का जायजा :

बीएड परीक्षा के नोडल आफिसर व पीजी वनस्पति शास्त्र के विभागाध्यक्ष डा. मो. सफराज अहमद ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर मिथिला विश्वविद्यालय से आए स्टेट आब्जर्वर डा. संजीव कुमार झा एवं डा. रामबाबू आर्य ने शहर के सभी परीक्षा केंद्रों की जांच कर वहां की व्यवस्था को देखा। राजभवन ने अंडर सेक्रेट्री प्रियरंजन को जेपीयू का आब्जर्वर बनाकर भेजा है। एसडीओ कार्यालय परिसर में बना कंट्रोल रूम :

बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर अनुमंडल कार्यालय के परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। इसका नं.-06152-242444 है जो परीक्षा के दिन प्रात: 06:00 बजे से 5:00 बजे संध्या तक कार्यरत रहेगा। इस पर परीक्षा से संबंधित सूचना दी जा सकेगी। नियंत्रण कक्ष के प्रभार में कार्यपालक पदाधिकारी सदर, आइबी. मोरगेन (मोबाइल नं-9304259750) रहेगी। अनुमंडल पदाधिकारी सदर (मोबाइल नं.-9473191269) एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (मोबाइल नं-9431800075) को इस अवधि में परीक्षा में कदाचार एवं विधि व्यवस्था से संबंधित सूचना दी जा सकती है। शहर के इन केंदों पर होगी परीक्षा : परीक्षा केंद्र - परीक्षार्थियों की संख्या राम जयपाल कालेज (महिला) - 300

गंगा सिंह कालेज (महिला) - 350

डा. पीएन सिंह डिग्री कालेज (महिला) -400

सेंट्रल पब्लिक स्कूल (महिला) -1186

छपरा सेंट्रल स्कूल (पुरुष) -600

ब्रजकिशोर किडर गार्डेन स्कूल (पुरुष) - 500

शंकर दयाल सिंह कालेज (पुरुष)- 406

राजेंद्र कालेज (पुरुष)- 500

जगदम कालेज (पुरुष)-500

chat bot
आपका साथी