स्वास्थ्य मंत्री आज आएंगे छपरा, विभाग ने की तैयारी

छपरा। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय आज छपरा आएंगे। इस दौरान वह सदर अस्पताल समेत विभिन्न अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे। इसको लेकर रविवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी दिन भर तैयारी में लगे रहे। अस्पताल परिसर की साफ-सफाई तथा चिकित्सा सेवा को बेहतर बनाने में अधिकारी जुटे रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 06:37 PM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 06:15 AM (IST)
स्वास्थ्य मंत्री आज आएंगे छपरा, विभाग ने की तैयारी
स्वास्थ्य मंत्री आज आएंगे छपरा, विभाग ने की तैयारी

छपरा। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय आज छपरा आएंगे। इस दौरान वह सदर अस्पताल समेत विभिन्न अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे। इसको लेकर रविवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी दिन भर तैयारी में लगे रहे। अस्पताल परिसर की साफ-सफाई तथा चिकित्सा सेवा को बेहतर बनाने में अधिकारी जुटे रहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सारण जिले में होने वाले कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग समेत जिले के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जायेगी। इसको लेकर जिला प्रशासन भी तैयारी में जुटा हुआ है। मुख्यमंत्री जल जीवन हरियाली योजना यात्रा के तहत छपरा आने वाले हैं। स्वास्थ्य मंत्री के आगमन को लेकर सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष के मुख्य भवन, ओपीडी भवन, आइसीयू, एसएनसीयू  समेत अन्य भवनों के रंग रोगन व मरम्मती का काम जोर शोर से चल रहा है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी योजनाओं तथा कार्यक्रमों मैं तेजी आयी है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन हेल्थ कार्ड बनाने का काम एकमा प्रखंड में के पंचायतों में शिविर लगाकर शुरू कर दिया गया है। सभी पंचायतों में कार्यपालक सहायकों के द्वारा तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। उधर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने  जल जीवन हरियाली योजना को गति देने के लिए जिले के तालाबों, कुआं,नहर, पइन समेत सभी जल स्त्रोत को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश अंचल पदाधिकारियों को दिया है। इस कार्य को तीन दिनों के अंदर पूरा करने का फरमान जारी किया गया है।

chat bot
आपका साथी