सैकड़ों एकड़ में लगी फसल डूबी

सारण। अमनौर बसंतपुर ग्रामीण सड़क पर चंवर में स्थित एक पुलिया के जाम हो जाने से अमनौर कल्याण एवं बसंतपुर पंचायत के सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल डूब गई है । किसानों ने डूबी फसल को बचाने के लिए पुलिया खोलने की मांग को लेकर अमनौर बसंतपुर पथ पर एकत्रित होकर रविवार को विरोध प्रदर्शन किया एवं आवागमन बाधित कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 11:27 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:09 AM (IST)
सैकड़ों एकड़ में लगी फसल डूबी
सैकड़ों एकड़ में लगी फसल डूबी

सारण। अमनौर बसंतपुर ग्रामीण सड़क पर चंवर में स्थित एक पुलिया के जाम हो जाने से अमनौर कल्याण एवं बसंतपुर पंचायत के सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल डूब गई है । किसानों ने डूबी फसल को बचाने के लिए पुलिया खोलने की मांग को लेकर अमनौर बसंतपुर पथ पर एकत्रित होकर रविवार को विरोध प्रदर्शन किया एवं आवागमन बाधित कर दिया। बताते चलें कि जल जीवन हरियाली योजना के तहत भागवतपुर पोखर का जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है। जिससे पंचायत द्वारा सीमांचल पर स्थित सड़क पुलिया बंद हो गया है। जिससे पानी का निकास अवरुद्ध हैं । प्रभावित गांवों में भागवतपुर, पुरैना, सहादी, धोबाही, गुणा छपरा के किसान विरोध प्रदर्शन में शामिल थे। इनमें सरोज राय , कृष्णा राय , राकेश सिंह, रामाशंकर सिंह, विजय राउत , रमेश राय, हवलदार राय, संजय राय, मौजी राय, गोविदा राय, दरोगा राय, लालबाबु राय, सीटु कुमार, मिथिलेश कुमार, ललिततेश सिंह, चंदन कुमार सहित दर्जनों शामिल थे। किसानों का कहना है कि खाद-बीज एवं मजदूरी लगाकर खेती की गई। अब हमारी फसलें बर्बाद हो रही है । यदि जमा पुलिया को साफ कर जल निकासी नहीं कराया गया हम गरीब किसान भूखे मर जायेंगे। यदि पुलिया खुल जाय तो अभी भी फसल बचाई जा सकती है। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार सिंह ने समझा कर किसानों को शांत कराया एवं संवेदक से पुलिया खोलने की बात कही । इसके बाद आवागमन चालू हुआ । इस संदर्भ में संवेदक धनंजय कुमार सिंह का कहना है कि शीघ्र ही पुलिया का मुंह खोल कर जल निकासी सुनिश्चित कर दिया जायेगा।

chat bot
आपका साथी