कोर्ट मैनेजर समेत सरकारी कार्यालय के आधा दर्जन कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव

ेगुदरी बाजार के अंदर से जलनिकासी नहीं है आसान संक्रमण फैलने की आशंका विस्तार शहर के गुदरी बाजार से जलनिकासी इतना आसान नहीं है। क्योंकि बाजार के अंदर नाला है हीं नही। ईटीकरण के दौरान बाजार के नाले को बंद कर दिया गया। अब बाजार के अंदर जल जमाव को निकालने के लिए कोई उपाय नहीं है। यह स्थिति गुदरी बाजार के मोहल्ले की भी बनी हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 07:19 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 07:19 PM (IST)
कोर्ट मैनेजर समेत सरकारी कार्यालय के आधा दर्जन कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव
कोर्ट मैनेजर समेत सरकारी कार्यालय के आधा दर्जन कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव

सारण। छपरा व्यवहार न्यायालय के कोर्ट मैनेजर सहित सरकारी कार्यालय के आधा दर्जन कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिले में आधा दर्जन नये संक्रमित मरीज भी मिले हैं। कोर्ट मैनेजर को कोरोना पॉजिटिव होने पर तकजा एव सत्र न्यायाधीश कृष्णकांत त्रिपाठी ने पटना उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जेनरल के माध्यम से एक पत्र पटना उच्च न्यायालय के निरीक्षी न्यायाधीश से आग्रह किया है कि छपरा व्यवहार न्यायालय के कोर्ट मैनेजर को कोरोना संक्रमित होने से व्यवहार न्यायालय को सैनिटाइज कराया जाना है। जिसको लेकर न्यायालय को 6 जुलाई से लेकर 8 जुलाई तक फिजिकल कोर्ट को बंद कर वर्चुअल कोर्ट चलाने की अनुमति दी जाए। वहीं एक सरकारी कार्यालय के पांच कर्मियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है। जिससे जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 274 हो चुकी है। विदित हो कि अबतक जिले में करीब दो सौ मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जबकि करीब 65 मरीजों को सदर अस्पताल में भर्ती किया जा चुका है। हालांकि समाचार प्रेषण तक सरकारी कार्यालय के कर्मचारियों के पॉजिटिव होने की पुष्टि सदर अस्पताल प्रशासन के द्वारा नहीं की जा सकी है। यहां बता दें कि जिले में कोरोना से अबतक आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी