जेपी विश्वविद्यालय में अतिथि शिक्षिकों ने धरना के दौरान किया हंगामा

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षकों ने बुधवार को विश्वविद्यालय मुख्यालय पर धरना दिया। इस दौरान कुलसचिव को धरना स्थल पर बुलाने को लेकर कुछ देर के लिए हंगामा और नारेबाजी की। बाद में कुलसचिव से वार्ता कर उन्हें स्मारपत्र सौंपा गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Aug 2020 07:51 PM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2020 06:19 AM (IST)
जेपी विश्वविद्यालय में अतिथि शिक्षिकों ने धरना के दौरान किया हंगामा
जेपी विश्वविद्यालय में अतिथि शिक्षिकों ने धरना के दौरान किया हंगामा

जागरण संवाददाता, छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षकों ने बुधवार को विश्वविद्यालय मुख्यालय पर धरना दिया। इस दौरान कुलसचिव को धरना स्थल पर बुलाने को लेकर कुछ देर के लिए हंगामा और नारेबाजी की। बाद में कुलसचिव से वार्ता कर उन्हें स्मारपत्र सौंपा गया।

धरना स्थल पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार अतिथि अध्यापकों की सेवा नियमित करे। प्रत्येक महीने 50 हजार रुपये वेतन के रूप में देना सुनिश्चित करे। जेपी विश्वविद्यालय में छह महीने से अतिथि शिक्षकों का वेतन बकाया है। उसका भुगतान करने की मांग की गई।

इस क्रम में बताया गया कि अतिथि शिक्षक अपनी मांगों के समर्थन में तीन सितंबर को पटना में धरना देंगे। उस आंदोलन की रूपरेखा भी धरना के दौरान तय की गई।

धरना के बाद अतिथि शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. धमेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को कुलसचिव ग्रुप कैप्टन(से.नि.) श्रीकृष्ण से मिला। उन्हें स्मार पत्र सौंपा। कुलसचिव ने वार्ता के दौरान आश्वासन दिया कि जल्द बकाए मानदेय का भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेवा नियमितीकरण के लिए बिहार सरकार को लिखा जाएगा।

मौके पर मनोज कुमार पांडेय, डॉ. कमलेश सिंह ,डॉ. दिलीप कुमार, डॉ.सरोज कुमार राम,वशिष्ठ कुमार शर्मा ,डॉ. शिव प्रकाश जाधव, डॉ.सरोज कुमार सिंह ,डॉ. अली अंसारी ,अमन कुमार ,मनीष कुमार सिंह डॉ. प्रवीण कुमार झा डॉ. देवराम डॉ. विवेक कुमार डॉ. पवन कुमार, डॉ. सुरेश कुमार,डॉ.अनिल कुमार, राजेश कुमार,डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह,डॉ. पंकज कुमार,डॉ. विकास कुमार सिंह, डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह ,डॉ. अमरेंद्र कुमार, डॉ. इंद्रकांत बबलू , डॉ. सूर्य देव राम, संजय कुमार,डॉ. कमलेश कुमार सिंह ,डॉ. हरि मोहन कुमार पिटू, डॉ. राजेश कुमार सिंह ,डॉ. अमित कुमार यादव ,डॉ. शशि शेखर सिंह उपेंद्र गिरी ,अरुण कुमार सिंह ,डॉ. नीतू सिंह डॉ. प्रियंका सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी