छपरा के पब्लिक टायलेट बदहाल, कहीं गंदगी तो कहीं दरवाजा नहीं

शहर ने स्वच्छता सर्वेक्षण की रैकिग में भले ही 99 अंकों का सुधार किया है। बेहतर हो रही सफाई में शौचालय आज भी बदहाल हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 05:35 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 05:35 PM (IST)
छपरा के पब्लिक टायलेट बदहाल, कहीं गंदगी तो कहीं दरवाजा नहीं
छपरा के पब्लिक टायलेट बदहाल, कहीं गंदगी तो कहीं दरवाजा नहीं

जासं, छपरा: शहर ने स्वच्छता सर्वेक्षण की रैकिग में भले ही 99 अंकों का सुधार किया है। बेहतर अंक लाने की तैयारी भी कर रहा है, लेकिन शहर में सार्वजनिक यूरिनल शौचालय की हालात पीछे खींच रही है। पब्लिक शौचालय यहां की स्वच्छता की कहानी बयां कर रहे हैं।

शहर को कागज में खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) कर दिया गया है, लेकिन सुबह हकीकत कुछ अलग दिखती। शहर के कई मुख्य चौक-चौराहों व बाजार के पास लगे यूरिनल व शौचालय में गंदगी होने के कारण उपयोग से लोग कतराते हैं। महिलाओं के लिए यूरिनल तो है, लेकिन गंदगी के कारण इस्तेमाल ही नहीं करतीं। वहां पानी तक नहीं है। पुरुषों के यूरिनल में गंदगी के कारण बहुत मजबूरी में लोग उपयोग करते हैं। ऐसे में छपरा को इंदौर की टक्कर में खड़ा करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। स्थान : सलेमपुर चौक : पब्लिक यूरिनल के पास कूड़े का अंबार

शहर के सलेमपुर चौक पर नगर निगम के द्वारा लगे महिला-पुरुष पब्लिक टायलेट के दरवाजे पर कूड़े का अंबार लगा है। इसके कारण यूनिरल का राहगीर उपयोग नहीं कर पाते हैं। इस सड़क पर मौना पकड़ी से लेकर सलेमपुर चौक तक एक भी यूरिनल नहीं है। इसके बाद भी नगर निगम प्रशासन इसे साफ नहीं करा रहा है। स्थान : नगर निगम कैंपस: शौचालय व यूरिनल के पास कीचड़

जिस नगर निगम को पूरे छपरा शहर के यूरिनल व शौचालय को साफ करने की जिम्मेवारी है। वहां के यूरिनल व शौचालय में गंदगी का अंबार है। यहां भी शौचालय व यूनिरल में पानी का कनेक्शन नहीं है। यहां खड़े चलंत शौचालय में ताला बंद है। यूरिनल गंदा होने के कारण राहगीर नगर निगम के गेट पर भी पेशाब कर चले जाते हैं। नगर निगम प्रशासन इस पर रोक नहीं लगा रहा है। यूरिनल के पास कीचड़ जमा है। स्थान : थाना चौक : महिलाओं के यूरिनल में पानी का कनेक्शन नहीं

शहर के थाना चौक पर लगे महिला-पुरुष यूरिनल में पानी का कनेक्शन नहीं है। इसकारण महिलाएं उपयोग नहीं करतीं। पुरुष भी बहुत मजबूरी में इसका उपयोग करते हैं। थाना चौक के पास ही हथुआ मार्केट है। यहां हजारों महिला-पुरुष प्रतिदिन खरीदारी करने आते हैं, लेकिन नगर निगम प्रशासन ने यहां यूरिनल व शौचालय नहीं बनाया है।

स्थान : डाक बंगला रोड : पब्लिक टायलेट में दरवाजा ही नहीं

शहर के डाक बंगला रोड में एकता भवन के पास महिला व पुरुषों का यूरिनल है। उसमें दरवाजा ही नहीं है। इतना ही नहीं महिलाओं के यूरिनल के दरवाजे के पास फुटपाथ पर कपड़े की दुकान भी सजी है। इस यूनिरल से बहुत दुर्गंध आती है। राहगीर उपयोग करने से कतराते हैं। पुरुष तो बहुत मजबूरी में नाक पर रुमाल बांधकर उपयोग करते है। महिलाएं तो उपयोग ही नहीं करतीं। ---------------

हमारा शहर इंदौर क्यों नहीं :

- महिलाओं के यूनिरल व शौचालय में नहीं है पानी का कनेक्शन

- यूरिनल के सामने कूडे का अंबार व गंदगी से लोग हलकान

- शौचालय में लाइट नहीं होने से लोगों को होती है दिक्कत

chat bot
आपका साथी