अमनौर में आग लगने से चार झोपड़ीनुमा घर जले

प्रखंड के धर्मपुरजाफर पंचायत अंतर्गत पशुरामपुर पोखरा पास बुधवार की रात आग लग गई। इससे चार झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 04:53 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 04:53 PM (IST)
अमनौर में आग लगने से चार झोपड़ीनुमा घर जले
अमनौर में आग लगने से चार झोपड़ीनुमा घर जले

संवाद सूत्र, अमनौर: प्रखंड के धर्मपुरजाफर पंचायत अंतर्गत पशुरामपुर पोखरा पास बुधवार की रात आग लग गई। चार झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गए। देव कुमार राउत की पत्नी सरोज देवी, स्व. मुन्ना राउत की पत्नी प्रमिला देवी, स्व. सुग्रीव राउत की पत्नी शिला देवी ने बताया कि घर में शाम के समय दीपक जलाकर घर के बाहर बैठी थीं। अचानक झोपड़ी में आग लग गई। आग की लपटें देख शोर गुल मचाया। लोग किसी तरह आग को नियंत्रित करने का प्रयास करने लगे, लेकिन फुसनुमा घर होने से आग की लपटें तेज तेज होती गईं। कुछ ही देर में अनाज, कपड़ा, उपस्कर, साइकिल, बर्तन, गहना, नकदी व बक्सा समेत सब कुछ जल गया। खुले आसमान के नीचे रात बिताने को पीड़ित विवश रहे। सीओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि जांच के लिये राजस्वकर्मी को भेजा गया है। जांच प्रतिवेदन आने के बाद पीड़ितों को सहायता राशि मुहैया कराई जाएगी।

मशरक मे खाना बनाने के दौरान लगी आग से हजारों की संपत्ति राख

संवाद सूत्र, मशरक (सारण): मशरक थाना क्षेत्र के सपही गांव में बुधवार को गणेश सिंह के झोपड़ीनुमा घर में खाना बनाने के दौरान आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे पंचायत के मुखिया अनिल ठाकुर ने पीड़ित परिवार को पांच हजार रुपए नकद व बर्तन दिया। मुखिया ने बताया कि अग्नि पीड़ित परिवार को नियमानुसार सरकारी मुआवजा दिलवाया जाएगा। इसके लिए सीओ से बात की जाएगी। तत्काल नकद राशि व खाने-पीने के सामान भी उपलब्ध कराए जाएंगे। पीड़ित को हर संभव मदद की जाएगी।

chat bot
आपका साथी