पीएम का आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर डालने वाले डॉक्टर के खिलाफ प्राथमिकी

छपरा। जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के एक डॉक्टर द्वारा प्रधानमंत्री का आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर शेयर करने पर जलालपुर थाने में डाक्टर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं डाक्टर के साथ बनियापुर थाना क्षेत्र के पुछरी बाजार में क्लीनिक में मारपीट के मामले में भाजपा नेता पर डॉक्टर के बयान के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि दोनों थानों की पुलिस जांच कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 12:23 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 12:23 AM (IST)
पीएम का आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर डालने वाले डॉक्टर के खिलाफ प्राथमिकी
पीएम का आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर डालने वाले डॉक्टर के खिलाफ प्राथमिकी

छपरा। जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के एक डॉक्टर द्वारा प्रधानमंत्री का आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर शेयर करने पर जलालपुर थाने में डाक्टर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं डाक्टर के साथ बनियापुर थाना क्षेत्र के पुछरी बाजार में क्लीनिक में मारपीट के मामले में भाजपा नेता पर डॉक्टर के बयान के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि दोनों थानों की पुलिस जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, जलालपुर थाना क्षेत्र के भटकेसरी गांव के रहने वाले डाक्टर मो. इम्तियाज ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री का आपत्तिजनक फोटो अपलोड किया था। इसकी अश्लीलता स्थानीय युवकों को काफी नागवार गुजरी। गांव में पहुंचे मांझी थाना क्षेत्र के नगडीहा गांव निवासी भाजपा नेता सुजीत कुमार पुरी को लोगों ने इसकी जानकारी दी। भाजपा नेता समर्थकों के साथ डॉक्टर के क्लीनिक बनियापुर थाना क्षेत्र के पुछरी बाजार पहुंच गए। आरोप है कि उन्होंने डॉक्टर की पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान डॉक्टर ने स्वीकार किया कि उसने यह काम किया है। डॉक्टर ने कान पकड़कर माफी भी मांगी। इसका वीडियो वायरल हुआ है।

मामले में एसपी ने बताया कि डॉक्टर द्वारा जलालपुर से पीएम का फोटो फेसबुक पर अपलोड किया गया था। इसलिए डाक्टर के विरुद्ध जलालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जबकि डॉक्टर की पिटाई बनियापुर थाना क्षेत्र में हुई है। इसलिए पिटाई की प्राथमिकी वहां दर्ज की गई है।

chat bot
आपका साथी