बकाये रुपये की वसूली को लेकर मारपीट, बाइक में आग लगाई

सारण। थाना क्षेत्र के मिर्जापुर के बाबू के असोईयां बाजार पर महज 800 रुपये बकाया की वसूली को

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 10:49 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 10:49 PM (IST)
बकाये रुपये की वसूली को लेकर मारपीट, बाइक में आग लगाई
बकाये रुपये की वसूली को लेकर मारपीट, बाइक में आग लगाई

सारण। थाना क्षेत्र के मिर्जापुर के बाबू के असोईयां बाजार पर महज 800 रुपये बकाया की वसूली को लेकर रविवार की सुबह दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्ष के सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों में टेहटी गांव के आशुतोष कुमार ,विपुल कुमार ,उपेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार व बाबू के असोईयां के जगलाल राय ,धर्मेंद्र राय और उमाशंकर राय शामिल हैं। इलाज के लिए सभी घायलों को मढौरा रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए टेंहटी गांव के उपेंद्र कुमार एवं बाबू के असोइयां के धर्मेंद्र राय व उमाशंकर राय को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार टेहटी गांव के संजय कुमार द्वारा असोईयां के एक किसान के ट्रैक्टर का उपयोग मिट्टी ढुलाई के काम में किया गया था। इसके एवज में मिलने वाली राशि में से 800 रुपये बाकी रह गए थे। शनिवार को इसी 800 रुपये की मांग किए जाने पर संजय के साथ गाली गलौच की गई। इस मामले में रविवार को संजय पांच मोटरसाइकिल से कुछ लोगों को लेकर बाबू के असोईयां बाजार पर पहुंचे, जहां दोनों पक्षों में फिर विवाद हुआ और मारपीट शुरू हो गई। मौके पर टेहटी के लोगों की मोटरसाइकिल में आग लगा दी गई, जिससे मोटरसाइकिल पूरी जल गई । इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच काफी तनाव हो गया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत करा दिया। समाचार प्रेषण तक इस मामले में न तो प्राथमिकी दर्ज की गई थी और नहीं किसी को गिरफ्तार किया गया था।

chat bot
आपका साथी