जेपीयू में पंद्रह सूत्री मांगों को लेकर छात्राओं ने दिया धरना

छपरा। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के मुख्य गेट पर आरएसएस से जुड़े छात्र- छात्राओं ने शुक्रवार को धरना दिया। धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए छात्र नेताओं ने कहा कि स्नातक प्रथम खंड में सत्र -2020 - 2021 के नामांकन में आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 07:57 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 07:57 PM (IST)
जेपीयू में पंद्रह सूत्री मांगों को लेकर छात्राओं ने दिया धरना
जेपीयू में पंद्रह सूत्री मांगों को लेकर छात्राओं ने दिया धरना

छपरा। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के मुख्य गेट पर आरएसएस से जुड़े छात्र- छात्राओं ने शुक्रवार को धरना दिया। धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए छात्र नेताओं ने कहा कि स्नातक प्रथम खंड में सत्र -2020 - 2021 के नामांकन में आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं किया गया है। छपरा, सिवान एवं गोपालगंज के हजारों इंटर पास विद्यार्थी पार्ट वन के नामांकन में वंचित हो रहे है। लेकिन सीट बढ़ाने की दिशा में विश्वविद्यालय प्रशासन कोई प्रयास नहीं कर रहा है। विश्वविद्यालय में शैक्षणिक अराजकता चरम पर है। छात्र नेताओं ने यह घोषणा की अगर 15 दिनों के अंदर 15 सूत्री मांग को पूरा नहीं किया गया तो लोकतांत्रिक ढंग से चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा जिसमें विश्वविद्यालय प्रशासन पेट परीक्षा लेने की तिथि की घोषणा करे,स्नातक प्रथम खंड सत्र 2020- 2021 नामांकन प्रथम मेधा सूची एवं द्वितीय मेघा सूची मैं आरक्षण नीति का पालन नहीं हुआ है। जांच कमेटी गठित कर दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाए, स्नातक प्रथम खंड में सीट बढ़ोतरी, दिव्यांग छात्र -छात्राओं को नामांकन में पांच फीसदी आरक्षण का लाभ दिया जाए, गंगा सिंह विधि महाविद्यालय में विधि विषय में नामांकन प्रारंभ कराया जाएं समेत 15 मांगें रखी। इस मौके पर उज्जवल कुमार सिंह,विवेक कुमार विजय, अर्पित राज गोलू मनीष पांडे मिटू, , परमजीत कुमार सिंह, प्रमेन्द्र सिंह कुशवाहा, विशाल सिंह, गोलू कुमार, अमरेश सिंह राजपूत, गुलशन यादव, रुपेश यादव, सौरभ सिंह, गोलू, सूरज सिंह, शिवानी पांडे, रिशु राज, नमिता, शिवनाथ सिंह, विकाश सिंह सेंगर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी