सिवान गोशाला की चारदीवारी को 11 लाख खर्च फिर भी 100 फीट कार्य शेष

सदर अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में रविवार को गोपाल कृष्ण गोशाला समिति के सदस्यों की बैठक सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह गोशाला के अध्यक्ष रामबाबू बैठा की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण बिदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। साथ ही एसडीओ ने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 11:19 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 11:19 PM (IST)
सिवान गोशाला की चारदीवारी को 11 लाख खर्च फिर भी 100 फीट कार्य शेष
सिवान गोशाला की चारदीवारी को 11 लाख खर्च फिर भी 100 फीट कार्य शेष

सिवान : सदर अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में रविवार को गोपाल कृष्ण गोशाला समिति के सदस्यों की बैठक सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह गोशाला के अध्यक्ष रामबाबू बैठा की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण बिदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। साथ ही एसडीओ ने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। एसडीओ ने कहा कि गोपाल कृष्ण गोशाला की जमीन की चारदीवारी बनाने का कार्य चल रहा था। इसको लेकर 11 लाख 80 हजार की राशि खर्च की जा चुकी है। बावजूद चारदीवारी का कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है और करीब 100 फीट निर्माण कार्य शेष बचा हुआ है। इसपर सभी सदस्यों ने एसडीओ सह अध्यक्ष से कहा कि भवन निर्माण विभाग को दो लाख रुपये और दिया जाए ताकि शेष बचे चारदीवारी का कार्य पूरा हो सके। सचिव श्याम नांगलिया ने कहा कि गोशाला की भूमि सड़क से काफी नीचे हो जाने के कारण जलजमाव की समस्या बनी रहती है। इससे गायों व भूसा के रखरखाव में काफी परेशानी होती है। इसपर चर्चा करते हुए एसडीओ ने कहा कि इस संबंध में जिलाधिकारी से बातचीत कर अग्रतर कार्यवाही की जाएगी। सुधीर जायसवाल ने कहा कि गायों के खिलाने में प्रतिमाह एक लाख 30 हजार रुपये खर्च किए जाते हैं। जबकि इन गायों से मात्र 40 लीटर दूध ही उत्पादित हो पाता है। इससे खर्च की भरपाई नहीं हो पाती है। इसपर उन्होंने यह प्रस्ताव दिया कि जो भी जमीन बची हुई है। उसपर दुकानों का निर्माण कराया जाए, ताकि उससे मिलने वाली किराए की रकम से खर्च की भरपाई की जा सके। एसडीओ ने बताया कि इस संबंध में विभाग से निर्देश प्राप्त कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि मृत गायों को दफनाने के लिए जगह को चिह्नित किया जाएगा। बैठक में कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, सदस्य शंकर प्रसाद, शंकर पंसारी, टैक्स मामले के अधिवक्ता ज्ञानप्रकाश सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी