नामांकन तीन हजार, उपस्थिति महज पंद्रह

छपरा। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. फारूख अली ने शुक्रवार को जगदम कॉलेज का निरीक्षण किया। कॉलेज में महज पंद्रह विद्यार्थियों को देखकर कुलपति आश्चर्यचकित रह गए और पूछा कि कितने का नामांकन हुआ है। उनको बताया गया कि तीन हजार विद्यार्थियों का दाखिला हुआ है। उन्होंने विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 07:31 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 07:31 PM (IST)
नामांकन तीन हजार, उपस्थिति महज पंद्रह
नामांकन तीन हजार, उपस्थिति महज पंद्रह

छपरा। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. फारूख अली ने शुक्रवार को जगदम कॉलेज का निरीक्षण किया। कॉलेज में महज पंद्रह विद्यार्थियों को देखकर कुलपति आश्चर्यचकित रह गए और पूछा कि कितने का नामांकन हुआ है। उनको बताया गया कि तीन हजार विद्यार्थियों का दाखिला हुआ है। उन्होंने विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए।

कुलपति ने निरीक्षण के दौरान दर्शन शास्त्र विभाग,उर्दू, विभाग, रसायन शास्त्र विभाग, इतिहास विभाग, मनोविज्ञान विभाग गए। दर्शन शास्त्र, उर्दू, विभाग में एक भी विद्यार्थी नहीं थे। उर्दू विभाग में शिक्षक मोहम्मद हसीबुर्रहमान थे। इतिहास विभाग में पीजी थर्ड सेमेस्टर की क्लास चल रही थी, जिसमें सात परीक्षार्थी थे। डॉ. अमित कुमार कक्षा में विद्यार्थियों को पढ़ा रहे थे। रसायन शास्त्र में डॉ. राज श्री सिंह क्लास ले रही हैं। कुलपति ने भी विद्यार्थियों को पढ़ाया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से बातचीत भी की। स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर में छात्रा रितु कुमारी 35 किलोमीटर दूर से क्लास करने आई थी। कुलपति ने उससे पूछताछ भी किया। उसने बताया कि प्रतिदिन 150 रुपये किराया देकर क्लास करने आती है। जिससे कुलपति ने उसे शाबाशी दी। कुलपति ने विभागाध्यक्षों को क्लास में छात्र - छात्राओं की संख्या बढ़ाने के दिशा में प्रयास करें। कॉलेज स्तर पर छात्र शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन करने की बात कही। कुलपति ने कैंपस में घूम रहे छात्र- छात्राओं से भी बातचीत किया। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य डॉ. कृष्ण कुमार बैठा, सीसीडीसी डॉ. हरिश्चंद्र मौजूद थे।

इनसेट :

डॉ. आरपी श्रीवास्तव को मिला कुलानुशासक का प्रभार

फोटो 05 सीपीआर 9

जासं, छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कॉलेज इंस्पेक्टर (कला) को कुलानुशासक एवं लोक सूचना अधिकारी का भी अतिरिक्त प्रभार मिल गया है। इस संबंध में जेपीयू के कुलपति प्रो.फारूख अली के निर्देश पर कुलसचिव कर्नल एसएन झा ने पत्र जारी किया है। जिसमें जगलाल चौधरी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ. आरपी श्रीवास्तव को कुलानुशासक एवं लोक सूचना अधिकारी का प्रभार दिया है। वहीं पीजी वनस्पति शास्त्र विभाग के प्राध्यापक एवं कॉलेज इंस्पेक्टर (विज्ञान) डॉ. अमरेंद्र कुमार झा को डीएसडब्लू का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

chat bot
आपका साथी