सोनपुर रेलमंडल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 148 रेल कर्मियों को डीआरएम ने किया सम्मानित

सोनपुर। उत्कृष्ट कार्य करने वाले 148 रेल कर्मियों को सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम अनिल कुमार गुप्ता ने शनिवार को आयोजित एक समारोह के दौरान सम्मानित किया। यहां के रेलवे सामुदायिक भवन में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए 66 वां रेल सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक श्री गुप्ता ने दीप प्रज्वलन के साथ किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 11:53 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 11:53 PM (IST)
सोनपुर रेलमंडल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 148 रेल कर्मियों को डीआरएम ने किया सम्मानित
सोनपुर रेलमंडल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 148 रेल कर्मियों को डीआरएम ने किया सम्मानित

सोनपुर। उत्कृष्ट कार्य करने वाले 148 रेल कर्मियों को सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम अनिल कुमार गुप्ता ने शनिवार को आयोजित एक समारोह के दौरान सम्मानित किया। यहां के रेलवे सामुदायिक भवन में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए 66 वां रेल सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक श्री गुप्ता ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। समारोह के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने 148 रेल कर्मियों को उनके समर्पित एवं उत्कृष्ट कार्यों से मंडल की कार्य प्रणाली में उल्लेखनीय सुधार, राजस्व बढ़ाने तथा रेल दुर्घटनाओं को बचाने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए विशिष्ट रेल सेवा पदक, प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित किया । इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक -1 संजीव कुमार राय, अपर मंडल रेल प्रबंधक-2 अरुण कुमार यादव, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अशोक कुमार , वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक चंद्रशेखर प्रसाद, वरीय मंडल अभियंता/समन्वय संजय कुमार सिंह , मंडल सुरक्षा अधिकारी एच श्रीनिवास राव सहित अन्य सभी शाखा अधिकारी एवं कर्मचारी तथा मंडल कर्मचारी यूनियन के सदस्य भी उपस्थित थे। सम्मानित कर्मियों की संख्या

परिचालन विभाग के 09,

वित्त विभाग के 04,

सुरक्षा विभाग के 07,

वाणिज्य विभाग के 07,

इंजीनियरिग विभाग के 16,

चिकित्सा विभाग की चीफ मैट्रेन अनिता कुमारी सहित 07 को,

प्रशासन विभाग के 03,

विद्युत (सामान्य) विभाग के 07,

विद्युत (टीआरडी) के 11,

विद्युत(टीआरओ) विभाग के 11,

संकेत एवं दूरसंचार विभाग के 13,

स्टोर विभाग के 02, कार्मिक विभाग के 11,

स्काउट एवं गाइड( सोनपुर) के 02,

स्काउट एवं गाइड( गढहरा) के 02,

मंडल कला समिति के 01,

संरक्षा विभाग के 01,

यांत्रिक ( कैरेज एंड वैगन) विभाग के 16,

डेमू शेड सोनपुर के 05,

एचएचपी लोको शेड( बरौनी) के 07,

राजभाषा विभाग के 01,

स्पो‌र्ट्स विभाग के 02 कर्मचारी

chat bot
आपका साथी