खाद्यान्न से वंचित दर्जनों लाभार्थियों ने किया हंगामा

बड़ी का हवाला देकर टाल मटोल किया जा रहा है। जिससे आक्रोशितों ने मुखिया तथा एमओ से न्याय की गुहार लगाई है। मौके पर शामिल लाभार्थियों में योगिन्द्र दुबे राजाराम चौरसिया नागेन्द्र राम तपी भगत पशुपति सिंह दुलारी देवी नागेन्द्र राय सुरेश राय तारा कुंवर आदि ने बताया कि दिसंबर व जनवरी का राशन नहीं मिलने से हमारे बाल बच्चों के सामने भुखमरी की स्थिति बन गयी है। मुखिया सुगुंती देवी ने बताया कि लाभुकों की समस्या का निराकरण के लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बनियापुर। प्रखंड के पिठौरी पंचायत में अंत्योदय योजना के दर्जनों लाभार्थियों ने राशन किरासन के लाभ से वंचित किए जाने से आक्रोशित होकर मुखिया के आवासीय परिसर में हंगामा किया है। लाभार्थियो का कहना है कि माह दिसंबर एवं जनवरी का खाद्यान्न उन्हे नहीं मिल पाया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 06:41 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 08:30 PM (IST)
खाद्यान्न से वंचित दर्जनों लाभार्थियों ने किया हंगामा
खाद्यान्न से वंचित दर्जनों लाभार्थियों ने किया हंगामा

बनियापुर। प्रखंड के पिठौरी पंचायत में अंत्योदय योजना के दर्जनों लाभार्थियों ने राशन किरासन के लाभ से वंचित किए जाने से आक्रोशित होकर मुखिया के आवासीय परिसर में हंगामा किया है। लाभार्थियो का कहना है कि माह दिसंबर एवं जनवरी का खाद्यान्न उन्हे नहीं मिल पाया है। जिससे इनके समक्ष भुखमरी की स्थिति बन गयी है। उन्हें जन वितरण दुकानदार द्वारा खाद्यान नही दिया जा रहा है। तकनीकी गड़बड़ी का हवाला देकर टाल मटोल किया जा रहा है। जिससे आक्रोशितों ने मुखिया तथा एमओ से न्याय की गुहार लगाई है। मौके पर शामिल लाभार्थियों में योगिन्द्र दुबे, राजाराम चौरसिया, नागेन्द्र राम, तपी भगत, पशुपति सिंह, दुलारी देवी, नागेन्द्र राय, सुरेश राय, तारा कुंवर आदि ने बताया कि दिसंबर व जनवरी का राशन नहीं मिलने से हमारे बाल बच्चों के सामने भुखमरी की स्थिति बन गयी है। मुखिया सुगुंती देवी ने बताया कि लाभुकों की समस्या का निराकरण के लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से मिलूंगी तथा जल्द ही समाधान किया जाएगा। मौके पर बीडीसी सदस्य तारकेश्वरी तिवारी, मुखिया प्रतिनिधि लालबिहारी चौरसिया सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी