डीएम-एसपी ने किया राजेंद्र स्टेडियम का निरीक्षण

छपरा। राजेंद्र स्टेडियम में (15 अगस्त) स्वतंत्रता दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय ध्वजारोहण करेंगे। स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन व एसपी हरिकशोर राय बुधवार को स्टेडियम का निरीक्षण किए। इस दौरान डीएम ने सफाई से लेकर समारोह में शामिल होने वाले लोगों के बैठने के लिए दो गज की दूरी का पालन करने का निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 12:31 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 12:31 AM (IST)
डीएम-एसपी ने किया राजेंद्र स्टेडियम का निरीक्षण
डीएम-एसपी ने किया राजेंद्र स्टेडियम का निरीक्षण

छपरा। राजेंद्र स्टेडियम में (15 अगस्त) स्वतंत्रता दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय ध्वजारोहण करेंगे। स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन व एसपी हरिकशोर राय बुधवार को स्टेडियम का निरीक्षण किए। इस दौरान डीएम ने सफाई से लेकर समारोह में शामिल होने वाले लोगों के बैठने के लिए दो गज की दूरी का पालन करने का निर्देश दिया। समारोह में अतिथि व विशिष्ट लोगों के प्रवेश एवं निकासी के समय किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हो, इसपर ध्यान देने का निर्देश दिया। नगर निगम के नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय को रास्ते एवं स्टेडियम की सफाई एवं जलनिकासी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। डीएम ने कार्यपालक अभियंता, भवन एवं पीएचईडी को कई जरूरी आदेश दिया। मुख्य समारोह में कोरोना को लेकर आम लोगों को आमंत्रित नहीं किया जा रहा है। स्वास्थ्य के ²ष्टिकोण से स्वतंत्रता सेनानियों को भी आमंत्रित नहीं किया जा रहा है। समारोह में भाग लेने के लिए विशिष्ट अतिथियों को ई-आमंत्रण कार्ड दिया जा रहा है। झंडोत्तोलन के दौरान मुख्य समारोह का लाइव प्रसारण फेसबुक पर किया जाएगा। जिसकी जिम्मेवारी जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी (डीआईओ) को दी गई है। समारोह में शारीरिक दूरी का पालन एवं मास्क अनिवार्य रूप से लगाना है। राजेंद्र स्टेडियम पर थर्मल स्क्रीनिग और सैनिटाइजर की व्यवस्था रहेगी। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा, उपविकास आयुक्त अमित कुमार, उपर समाहर्ता डा. गगन, अपर समाहर्ता विभागीय जांच भरत भूषण प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी