जिलेवासियों को सदर अस्पताल में मिलेगी सिटी स्कैन की सुविधा

छपरा। छपरा सदर अस्पताल में इसी महीने से जिले वासियों को सिटी स्कैन की सुविधा मिलनी प्रारंभ हो जाएगी। सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में ब्लड डोनेशन कैंप के शुभारंभ के दौरान सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इसके लिए क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉक्टर ए के गुप्ता एवं सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसे शीघ्र पूरा कराया जाए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 06:32 PM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 06:32 PM (IST)
जिलेवासियों को सदर अस्पताल में मिलेगी सिटी स्कैन की सुविधा
जिलेवासियों को सदर अस्पताल में मिलेगी सिटी स्कैन की सुविधा

छपरा। छपरा सदर अस्पताल में इसी महीने से जिले वासियों को सिटी स्कैन की सुविधा मिलनी प्रारंभ हो जाएगी। सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में ब्लड डोनेशन कैंप के शुभारंभ के दौरान सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इसके लिए क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉक्टर ए के गुप्ता एवं सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसे शीघ्र पूरा कराया जाए। सिटी सेंटर के लिए अल्ट्रासाउंड एवं एक्सरे संचालित किए जाने वाले भवन का ही चयन किया गया है। फिलहाल उस भवन के एक भाग में क्षेत्रीय अपर निदेशक का कार्यालय संचालित हो रहा है। इस बात की जानकारी होने पर स्वास्थ्य मंत्री ने क्षेत्रीय पर निदेशक डॉ गुप्ता को यथाशीघ्र कार्यालय को वहां से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने का आदेश दिया. इस दौरान अपर निदेशक ने सिटी स्कैन सेंटर सेंटर को इमरजेंसी वार्ड में संचालित करने की बात कही, जिस पर स्वास्थ्य मंत्री भड़क गये और उन्होंने कहा कि और एक्सरे और अल्ट्रासाउंड वाले भवन में ही सिटी स्कैनर मशीन को सेट किया जाएगा, ताकि एक ही भवन में एक्सरे, अल्ट्रासाउंड एवं सिटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध हो सके।

chat bot
आपका साथी