कोरोना टीकाकरण के लिए जिलास्तरीय टास्क फोर्स का होगा गठन

कोरोना टीकाकरण को लेकर जिलास्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 05:22 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 05:22 PM (IST)
कोरोना टीकाकरण के लिए जिलास्तरीय टास्क फोर्स का होगा गठन
कोरोना टीकाकरण के लिए जिलास्तरीय टास्क फोर्स का होगा गठन

छपरा : कोरोना टीकाकरण को लेकर जिलास्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। यह टास्क फोर्स प्रखंड स्तर तक गठित होगा। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। जारी पत्र में जिलाधिकारी टास्क फोर्स का नोडल नामित करते हुए निर्देश दिया गया है कि कोविड-19 टीकाकरण के तैयारी के प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा की जाये तथा कोविड टीकाकरण प्रारंभ होने पर अद्यतन की स्थिति की जानकारी के प्रतिदिन संध्याकालीन समीक्षात्मक बैठक का आयोजन कर इसकी समीक्षा की जाए।

जिलास्तरीय टास्क फोर्स का अध्यक्ष जिला पदाधिकारी, सदस्य सचिव जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी व सिविल सर्जन को नामित किया गया है। इस टास्क फोर्स में विभिन्न विभागों जैसे- डब्ल्यूसीडी, पीआरआइ, शहरी विकास, कंटोनमेंट बोर्ड, खेल एवं युवा विभाग, एनसीसी, नेहरू युवा केंद्र, एनएसएस, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक, सूचना एंव जनसंपर्क, रेलवे, गृह, राजस्व, श्रम संसाधन, खान एवं भूतत्व, ट्राईबल विभागों के साथ साथ सहयोगी संस्था- विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, यूएनडीपी, बीएमजीएफ, जेएसआइ, सीएचएआइ, आइएमए व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा।

इसी तरह से प्रखंडस्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। इसका अध्यक्ष प्रखंड विकास पदाधिकारी होंगे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संयोजक होंगे। इसमें सीडीपीओ, बीईओ, ग्राम पंचायत के चयनित प्रतिनिधि, एनसीसी, नेहरू युवा केंद्र, एनएसएस, पशुपालन, लोक निर्माण विभा आदि के सदस्य, स्वास्थ्य में कार्यरत स्थानीय स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि, सहयोगी संस्था- डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, अन्य सामुदायिक संगठन के स्थानीय प्रतिनिधि, रोटरी इंटरनेशनल लायंस क्लब, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि सदस्य को रूप में शामिल होंगे।

chat bot
आपका साथी