सेवाशर्त अब तक नहीं बनने पर नियोजित शिक्षकों में आक्रोश

नियोजित शिक्षकों के लिए सेवा शर्त अब तक नहीं बन पाया है। इससे शिक्षकों में काफी आक्रोश है। इसको लेकर शिक्षकों की एक बैठक मध्य विद्यालय सम्होता में की गई ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 05:28 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 05:28 PM (IST)
सेवाशर्त अब तक नहीं बनने पर नियोजित शिक्षकों में आक्रोश
सेवाशर्त अब तक नहीं बनने पर नियोजित शिक्षकों में आक्रोश

संसू, जलालपुर : नियोजित शिक्षकों के लिए सेवा शर्त अब तक नहीं बन पाया है। इससे शिक्षकों में काफी आक्रोश है। इसको लेकर शिक्षकों की एक बैठक मध्य विद्यालय सम्होता में की गई ।

बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ के जलालपुर प्रखंड के उप सचिव दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि सेवा शर्त को 15 जुलाई 2017 कमेटी द्वारा प्रकाशित करना था। लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ । उस समय सरकार द्वारा बताया गया था कि शीघ्र ही रिपोर्ट को प्रकाशित कर लागू कर दिया जाएगा। लेकिन सरकार की ढुलमुल नीति के कारण ऐसा नहीं हुआ। अब सरकार पुन: कमेटी की गठित की है जो सिर्फ चुनावी जुमला मात्र है। उसने बताया कि सरकार के ऐसे कदम की जिसमें शिक्षको को बेवकूफ बनाने की कोशिश की शिक्षकसंघ घोर निदा करता है। मौके पर गोपेश पांडेय, सुरेंद्र राम रमिता कुमारी, मुन्ना लाल पंडित दिलीप सिंह, मुकेश तिवारी ,धर्मेंद्र तिवारी जय बाबू साह, शैलेश मोहन पांडेय, कृष्ण कुमार, राजू चौधरी सहित कई अन्य भी थे।

chat bot
आपका साथी