मढ़ौरा में पेड़ में लटकता हुआ पाया गया युवक का शव

थाना क्षेत्र के ननफर गांव स्थित अपने ससुराल में रह रहे एक 30 वर्षीय युवक का शव आम के पेड़ में लटका हुआ पाया गया। युवक का शव आम के पेड़ से झूलते हुए देख गांव में सनसनी फैल गयी । मृतक की पहचान जवैनिया कदमटोला निवासी राजेश प्रसाद के रूप में की गई ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jul 2020 05:13 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jul 2020 05:13 PM (IST)
मढ़ौरा में पेड़ में लटकता हुआ पाया गया युवक का शव
मढ़ौरा में पेड़ में लटकता हुआ पाया गया युवक का शव

सारण । थाना क्षेत्र के ननफर गांव स्थित अपने ससुराल में रह रहे एक 30 वर्षीय युवक का शव आम के पेड़ में लटका हुआ पाया गया। युवक का शव आम के पेड़ से झूलते हुए देख गांव में सनसनी फैल गयी । मृतक की पहचान जवैनिया कदमटोला निवासी राजेश प्रसाद के रूप में की गई । करीब आठ वर्ष पहले उसकी शादी ननफर गांव के पंछी राय की पुत्री ज्ञांती देवी के साथ हुई थी। कुछ दिनों के बाद पत्नी के साथ राजेश अपने ससुराल ननफर में ही रहने लगा । राजेश को पांच साल एवं तीन साल की दो पुत्रियां हैं । स्थानीय लोगों ने बताया कि राजेश हमेशा शराब के नशा में रहता था । मंगलवार की संध्या शराब के नशे में ससुर से थोड़ी कहा सुनी हुई। इसके बाद वह गुस्से में घर से निकल गया । कुछ देर बात ससुराल वाले राजेश को खोजने लगे । लेकिन उसका कोई पता नहीं चला । गुरुवार की सुबह मृतक के ससुर के घर से लगभग 500 मीटर उत्तर रामपुर मोड़ से विदबहुआरा जाने वाले रास्ते पर पुलिया के पास राजेश का शव आम के पेड़ की डाल से काले रंग के गमछे से लटकता हुआ पाया गया। सूचना मिलने पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजवा दिया । पुलिस अभी यह नहीं बता पा रही कि यह हत्या है या आत्म हत्या। शौच के लिए गए अधेड़ की सर्पदंश से मौत

संसू, मढ़ौरा : थाना क्षेत्र के सहवाजपुर में शौच के लिए गए 60 वर्षीय चनेश्वर साह की मौत सर्पदंश से हो गयी । मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम सहवाजपुर निवासी चंदेश्वर साह अपने घर से उत्तर नहर की ओर शौच करने गए थे । जहां उनके दायें हाथ में विषैले सर्प ने डंस लिया। इसके बाद वे दौड़ते हुए घर आए और अपने स्वजनों को इसकी जानकारी दी। इलाज के लिए लोग उन्हे अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। चनना में गड्ढे में पैर फिसलने से अधेड़ की हुई मौत

संसू, मढ़ौरा : थाना क्षेत्र के इसरौली पंचायत के चनना गांव में धान के खेत में गए एक 60 वर्षीय अधेड़ की पैर फिसलने गड्डे में डूबकर हो गयी । इस संबंध में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हरेन्द्र राय ने बताया कि बुधवार को चनना गांव निवासी शंभू राय धान खेत देखने गये थे । जहां पैर फिसल गया और वे गड्ढे में गिर गए । जिससे उनकी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी