बांध टूटने की अफवाह पर निरीक्षण करने पहुंचे डीएओ

सारण जिले में कृषि विभाग के द्वारा खरीफ महाअभियान 2021 के तहत विभिन्न प्रखंडों में बीज वितरण का कार्य किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:04 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 06:04 PM (IST)
बांध टूटने की अफवाह पर निरीक्षण करने पहुंचे डीएओ
बांध टूटने की अफवाह पर निरीक्षण करने पहुंचे डीएओ

जासं, छपरा: सारण जिले में कृषि विभाग के द्वारा खरीफ महाअभियान 2021 के तहत विभिन्न प्रखंडों में बीज वितरण का कार्य मई माह के अंतिम सप्ताह से ही किया जा रहा है। जिसमें अभी तक 2978.06 क्विटल निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 8740 किसानों को 796.99 क्विटल बीज का वितरण किया जा चुका है। वर्तमान समय में यास चक्रवात एवं मानसून सक्रिय होने से समय-समय पर वर्षा हो रही है। किसानों को अधिक अवधि एवं मध्यम अवधि के प्रभेदों जैसे सवर्णा सबवन, एमटीयू 7029, राजेंद्र मंसूरी, राजेंद्र भगवती आदि प्रभेदों की नर्सरी लगाने का उपयुक्त समय चल रहा है।

जिला कृषि पदाधिकारी डा. केके वर्मा ने बताया कि पिछले दिनों इंटरनेट मीडिया पर एक अफवाह फैलाई गई थी कि पानापुर का सत्तर घाट बांध टूटने वाला है। इससे बहुत से प्रखंडों में बाढ़ आने की संभावना है। इसको देखते हुए किसान बीज के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बावजूद भी बीज का उठाव नहीं कर रहे थे। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी डॉ के.के वर्मा पानापुर के सत्तरघाट पहुंचे और बांध का निरीक्षण किए। निरीक्षण के दौरान वहां के लोगों एवं बांध बनाने वाली कंपनी के लोगों से बातचीत कर पाया कि बांध की मरम्मत का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। जिसे 1 से 2 दिन में पूरा करने का निर्देश सरकार के द्वारा दिया गया है। बांध काफी मजबूती से बनाया जा रहा है। जिसके टूटने की संभावना नहीं है। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि किसानों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देकर प्रखंडों में वितरित किए जा रहे बीज को समय पर उठाव कर नर्सरी तैयार कर रोपनी का कार्य किया जाना चाहिए। इसमें विलंब करने से उत्पादन एवं उत्पादकता प्रभावित होगी। उन्होंने सभी किसानों से अपील किया है कि किसी के बहकावे में न आकर ससमय बीज की प्राप्ति कर खेती का कार्य सुनिश्चित करें। ------------------------

- अफवाह को लेकर खेती की ओर ध्यान नहीं दे रहे थे किसान

- अफवाह का निराकरण व आशंकाओं को दूर करने के लिए पहुंचे कृषि पदाधिकारी

- अधिकारी बोले, अफवाहों में न पड़ें किसान, धान के बीज का करें ससमय उठाव

- जिले में अब तक 2978.06 क्विटल निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 8740 किसानों को 796.99 क्विटल बीज का वितरण

chat bot
आपका साथी