कोरोना टीकाकरण केंद्रों पर रोज हो रहा हंगामा व मारपीट

सारण जिले में वैक्सीनेशन केंद्रों पर लोगों की भारी भीड़ पहुंच रही है। इस दौरान वैक्सीन खत्म होने पर हंगामा हो रहा है। मारपीट भी हो जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 06:08 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 06:08 PM (IST)
कोरोना टीकाकरण केंद्रों पर रोज हो रहा हंगामा व मारपीट
कोरोना टीकाकरण केंद्रों पर रोज हो रहा हंगामा व मारपीट

जागरण टीम, छपरा : सारण जिले में वैक्सीनेशन केंद्रों पर लोगों की भारी भीड़ पहुंच रही है। ऐसे में इन जगहों पर गाइडलाइन का पालन करा पाने में प्रशासन अक्षम साबित हो रहा है। बिना शारीरिक दूरी व मास्क के लोग केंद्रों पर जुट रहें तो वैक्सीन देने वाली महिलाएं भी बिना ग्लव्स व मास्क के ही पहुंच रहीं हैं। जिले के हर टीकाकरण केंद्र पर अल सुबह से ही भीड़ लग रही है। कई जगहों पर लोग ईट-पत्थर व चप्पल रखकर कतार लगा रहे हैं।

इन लापरवाहियों के बीच अच्छी बात यह है कि जिले के सभी प्रखंडों में कोरोना वैक्सीनेशन का काम तेजी से जारी है। लोग संभावित तीसरी लहर से पड़े वैक्सीन की डोज लेने को उतावले दिख रहे हैं। ऐसे में कोरोना को हराने में हमें मदद मिलेगी। बूंदाबांदी व तेज धूप में भी लग रही लंबी-लंबी कतारें

बादल के साथ आंख मिचौली के बीच कभी बूंदाबांदी तो कभी तेज धूप हो रही है। उमस भरी गर्मी सुबह से अपनी बारी के लिए कतार में खड़े लोगों का सब्र तोड़ दे रही है। यह स्थिति बीते कई दिनों से बनी हुई है। गुरुवार को गड़खा में वैक्सीनेशन के लिए खड़े लोगों को जब वैक्सीन खत्म होने की बात पता चली तो लोग प्रदर्शन करने लगे। महज 24 लोगों को वैक्सीन देकर भाग निकलीं एएनएम

आरोप है कि गड़खा में मात्र 24 लोगों को ही वैक्सीन देकर एएनएम भाग गईं। परसा में भीड़ का आलम यह रहा कि यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कतार में अपनी बारी का इंतजार कर रही एक महिला बेहोश हो गई। महिला का यहां उपस्थित एक चिकित्सक ने इलाज किया तब जाकर वह होश में आई। मढ़ौरा में कई केंद्रों पर दिनभर होता रहा हंगामा

मढ़ौरा के आइटीआइ परिसर में टीके के इंतजार में महिलाएं कुछ इस कदर झुंड में बैठी थीं, मानों समारोह में गीत-मंगल गाने बैठीं हो। मढ़ौरा के ही पीएचसी, उच्च विद्यालय, गौरा, नरहरपुर जैसे टीकाकरण केंद्रों पर दिनभर हंगामा होते रहा। रेफरल अस्पताल परिसर में सुबह से ही महिलाओं की लंबी कतार लगी थी। दिन के 11 बजते ही वैक्सीन खत्म हो गई। गड़खा में भी वैक्सीन खत्म होने पर लोगों ने हंगामा किया। -------------------

मढ़ौरा में सुबह 11 बजे ही खत्म हो गई वैक्सीन की डोज

संसू, मढ़ौरा : मढ़ौरा में गुरुवार की सुबह पीएचसी, उच्च विद्यालय, आइटीआइ, सलिमापुर, गौरा, नरहरपुर सभी जगहों पर वैक्सीन को लेकर हंगामा हुआ। मढ़ौरा रेफरल अस्पताल परिसर में सुबह से ही महिलाओं की लंबी कतार थी। सुबह 11 बजते ही वैक्सीन खत्म हो गई। लोगों की बातें सुनने के साथ ही एएनएम कांउटर छोड़ कर चली गईं। इधर लोग कड़ी धूप में खड़े रहे। उसके बाद लोग वहां से उच्च विद्यालय पहुंचे। साइड से पर्ची लेकर वैक्सीन देने का आरोप

मढ़ौरा उच्च विद्यालय के सभागार में जबरदस्त भीड़ थी। वहां खूब हंगामा हुआ। एक तरफ वैक्सीन देने वाले कर्मी लोगों पर लाइन में खड़े नहीं का आरोप लगा रहे थे, तो दूसरी तरफ घंटों से एक ही जगह पर लाइन में खड़े लोग साइड से पर्ची लेकर वैक्सीनेक्शन करने का आरोप लगा रहे थे। वहीं आइटीआइ परिसर में एएनएम बिना मास्क के ही टीके लगा रही थी। सलिमापुर में भीड़ ने फाड़ दी आधार कार्ड की कापियां

सलिमापुर के उप स्वास्थ्य केंद्र पर टीका जल्दी लगवाने के चक्कर में हंगामा हो गया। इसके बाद वहां की एएनएम बेरोनिका हस्सा पूर्ति ने वैक्सीनेशन कार्य रोक दिया। वहां भीड़ ने एकत्रित किए हुए आधार कार्ड की कापी व अन्य रजिस्टर को फाड़ दिया।

जलालपुर में शांतिपूर्ण माहौल में तीन सौ लोगों को दी गई वैक्सीन

संसू, जलालपुर: प्रखंड के मध्य विद्यालय कुमना, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रूसी, पंचायत भवन भटकेसरी, एचएससी नवादा, रेवाड़ी, प्राथमिक विद्यालय बंगरा तथा पीएचसी जलालपुर में प्रत्येक केंद्र पर गुरुवार को 300 लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई गई थी। सभी जगहों पर शांतिपूर्ण टीकाकरण संपन्न हुआ। वैक्सीनेशन कार्य को सफल बनाने मे पीएचसी जलालपुर में हेल्थ मैनेजर अजीत कुमार व प्रशांत दुबे, मध्य विद्यालय कुमना केंद्र पर एएनएम जयश्री प्रसाद व सुकांति देवी आदि बूथों पर तैनात थीं। -----------------

गड़खा में वैक्सीन खत्म होते ही भागीं एएनएम, ग्रामीणों ने किया हंगामा

संसू, गड़खा: गड़खा प्रखंड के सभी 23 पंचायतों में कोविड का टीका लेने के लिए इन दिनों हाहाकार मचा हुआ है। गड़खा सीएचसी से लेकर प्रखंड के गांवों में कोविड की वैक्सीन दिए जाने वाले सेंटरों पर आए दिन हंगामा हो रहा है। गुरुवार को गड़खा सीएचसी सहित प्रखंड के दस सेंटरों पर कोविड वैक्सीन देने का काम चल रहा था। डोज की संख्या कम होने के कारण अधिकांश जगहों पर कुछ देर में वैक्सीन खत्म होते ही हल्ला शुरू हो गया। वहीं प्राथमिक बिद्यालय महम्मदा सेंटर पर वैक्सीन खत्म होते ही लोग इतना उत्तेजित हो गए कि मारपीट पर उतारू हो गए। स्थित गंभीर होते देख वैक्सीन देने गई एएनएम मौके से चलते बनीं। एनएम को जाते देख उग्र लोगों ने हाथ में आधार कार्ड लेकर जमकर प्रदर्शन किया।

----------------

बदइंतजामी

- उमस भरी गर्मी में बारी का इंतजार करते बेहोश हो जा रहीं महिलाएं

- कोरोना की संभावित तीसरी लहर से पहले वैक्सीन लेने की बढ़ी चाह

-----------------

chat bot
आपका साथी