सारण के मुस्लिम इलाकों में जागरूक करने पहुंचे सिविल सर्जन

कोरोना वायरस से सुरक्षा प्रदान करने के लिए जिले में कोविड टीकाकरण अभियान पूरे जोर-शोर से चलाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 टीकाकरण के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए व्यापक स्तर पर जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इस जागरुकता अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए सारण के सिविल सर्जन डॉ. जनार्दन प्रसाद सुकुमार जिले के नगरा प्रखंड के कादीपुर मुस्लिम इलाके में पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 11:13 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 11:13 PM (IST)
सारण के मुस्लिम इलाकों में जागरूक करने पहुंचे सिविल सर्जन
सारण के मुस्लिम इलाकों में जागरूक करने पहुंचे सिविल सर्जन

सारण। कोरोना वायरस से सुरक्षा प्रदान करने के लिए जिले में कोविड टीकाकरण अभियान पूरे जोर-शोर से चलाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 टीकाकरण के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए व्यापक स्तर पर जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इस जागरुकता अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए सारण के सिविल सर्जन डॉ. जनार्दन प्रसाद सुकुमार जिले के नगरा प्रखंड के कादीपुर मुस्लिम इलाके में पहुंचे। वहां पर मुस्लिम समुदाय के लोगों से बात कर कोविड टीकाकरण के लिए जागरूक किया। सिविल सर्जन ने बताया कि कोविड टीका के प्रति अभी भी लोगों में तरह-तरह की भ्रांतियां हैं। जिन क्षेत्रों में टीकाकरण के प्रति काफी जागरुकता की कमी है उन क्षेत्रों को चिन्हित कर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में अंतर विभागीय समन्वय स्थापित कर कार्य किया जा रहा है। लोगों से बात करते हुए सिविल सर्जन डॉ जेपी सुकुमार ने कहा कि कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए टीकाकरण कराना अतिआवश्यक है। इससे बचाव का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है। अफवाहों पर ध्यान ना दें, स्वास्थ्य कर्मियों की बातों को अमल करें और अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीकाकरण कराएं और इस अभियान में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित कर समाज और गांव के लोगों को सुरक्षा प्रदान करने में अपना बहुमूल्य योगदान दें। सिविल सर्जन ने बताया कि कोविड-19 का टीका पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी है। उन्होंने कहा कि टीका लेने के बाद हल्का बुखार या दर्द हो सकता है। यह टीका का दुष्प्रभाव नहीं बल्कि सकारात्मक प्रभाव है। इससे डरने की जरूरत नहीं है, अगर बुखार होता है तो पेरासिटामोल टेबलेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। सिविल सर्जन ने बताया कि वह भी टीकाकरण टीम में शामिल कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि लाभार्थियों को टीका देने के बाद पेरासिटामोल भी देना सुनिश्चित करें। ताकि किसी को बुखार हो तो वह दवा का इस्तेमाल कर सके। इस दौरान उनके साथ जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार शर्मा, नगरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी