छपरा रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच, पाजिटिव मिलने पर होंगे आइसोलेट

पर्व त्योहार में बाहर से आने वालों की छपरा जंक्शन पर कोरोना जांच होगी। इस दौरान वैक्सीन भी दी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 03:31 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 03:31 PM (IST)
छपरा रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच, पाजिटिव मिलने पर होंगे आइसोलेट
छपरा रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच, पाजिटिव मिलने पर होंगे आइसोलेट

जासं, छपरा: पर्व त्योहार में बाहर से आने वालों की छपरा जंक्शन पर कोरोना जांच होगी। इस दौरान वैक्सीन भी लोगों को दी जा रही है। जांच में पाजिटिव पाए जाने पर आइसोलेशन में भर्ती किया जाएगा। इसकी व्यवस्था छपरा सदर अस्पताल में की गई है।

बस स्टैंड पर भी कोविड जांच शुरू की जाएगी। बाहर से आने वाले लोगों की रैपिड एंटीजन टेस्ट के द्वारा जांच की जायेगी। बताया जाता है कि जिलातर्गत प्रवेश करने वाले सभी प्रमुख स्थलों, जैसे- रेलवे स्टेशन, बस अड्डा पर कोविड-19 की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट के द्वारा सुनिश्चित कराया गया है। रैपिड एंटीजन टेस्ट में व्यक्ति के संक्रमित पाए जाने पर तत्काल उक्त व्यक्ति की आरटी-पीसीआर जांच करना सुनिश्चित किया जाएगी। आरटी-पीसीआर जांच का प्रतिवेदन प्राप्त होने तक उन्हें जिले के किसी क्रियाशील आइसोलेशन सेंटर में रखा जाएगा। आइसोलेशन सेंटर में रखे गए लोगों की इलाज की व्यवस्था संक्रमण के लक्षण के आधार पर सुनिश्चित होगा। साथ ही आरटीपीसीआर जांच में निगेटिव आने वाले व्यक्तियों को उनके घर जाने दिया जाएगा। संक्रमित व्यक्तियों के परिलक्षित लक्षणों के आलोक में होम आइसोलेशन में भेजने का निर्णय लिया जाता है तो उक्त व्यक्ति के स्वास्थ्य के नियमित पर्यवेक्षण की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जानी है। सिविल सर्जन डा. जेपी सुकुमार ने बताया कि जिले में टीकाकरण से वंचित व्यक्तियों का सर्वे किया जा रहा है। आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सेविका घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं। इसकी जानकारी जुटा रही हैं कि किस घर में अब तक कितने लोगों ने कोविड का टीका नहीं लिया है। उनकी लाइन लिस्टिग की जा रही है।

-----------------

- पर्व-त्योहार में भीड़ देखते हुए बस अड्डों पर भी शुरू होगी जांच

- छठ पूजा और दिवाली में बाहर से आने वाले सभी की जांच अनिवार्य

- रैपिड एंटीजन टेस्ट में संक्रमित पाए जाने पर होगी आरटी-पीसीआर जांच

---------------

chat bot
आपका साथी