जिले में बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण, मिले 86 कोरोना पॉजिटिव मरीज

ठंड बढ़ने के साथ ही जिले में कोरोना का संक्रमण तेज हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 06:46 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 06:46 PM (IST)
जिले में बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण, मिले 86 कोरोना पॉजिटिव मरीज
जिले में बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण, मिले 86 कोरोना पॉजिटिव मरीज

छपरा : ठंड बढ़ने के साथ ही जिले में कोरोना का संक्रमण तेज हो गया है। जिले में गुरुवार को करीब दो महीने के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 50 से अधिक रही है। जिले में गुरुवार को एक साथ 86 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जबकि बुधवार को भी 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। विगत तीन दिनों से यह संख्या लगातार बढ़ रही है। उक्त सभी जांच एंटी रैपिड जांच किट से की जा रही है। वहीं संकमितों की संख्या बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला प्रशासन की भी परेशानी बढ़ने लगी है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अब प्रशासन सख्ती बरतने के मूड में आ चुका है। कोरोना संक्रमण के बढ़ोतरी को देखते हुए सभी लोगों को एहतियात बरतना जरूरी हो गया है। ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। इस बात की जानकारी देते हुए डीपीएम अरविद कुमार ने बताया कि जिले में मिले नये 86 कोरोना मरीज के बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5886 हो गई है। जबकि, 5724 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अबतक 5 लाख 17 हजार 644 लोगों की कोरोना जांच की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में फिलहाल 151 कोरोना के मरीज एक्टिव है, जिनका उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि अबतक जिले में 339 कंटेनमेंट जोन बनाये गये थे और सभी कंटेनमेंट जोन को समाप्त किया जा चुका है। सभी पॉजिटिव मरीजों को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा होम आइसोलेशन में उनकी मर्जी से भेजा गया है। कोरोना रिपोर्ट सारण में नये पॉजिटिव मरीज - 86 बुधवार को मिले - 25 मंगलवार को मिले - 27 कुल पॉजिटिव केस - 5886 स्वस्थ हुए - 5724 मौत की संख्या - 00 आइसोलेशन में भर्ती - 151

कोरोना रिपोर्ट: - प्रखंड - पॉजिटिव - निगेटिव - कुल जांच पानापुर 01 148 149 तरैया 04 201 205 नगरा 00 205 205 दरियापुर 00 180 180

chat bot
आपका साथी