रणक्षेत्र में तब्दील हुआ एकमा का छित्रवलिया बाजार,दर्जन भर घायल

क्वारंटाइन सेंटर से निकलकर बाहर घूम रहे युवक को टोकने पर बुधवार की सुबह जमकर बवाल हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 07:16 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 08:33 PM (IST)
रणक्षेत्र में तब्दील हुआ एकमा का छित्रवलिया बाजार,दर्जन भर घायल
रणक्षेत्र में तब्दील हुआ एकमा का छित्रवलिया बाजार,दर्जन भर घायल

-छित्रवलिया बाजार में घूम रहे छितौनी गांव के क्वारंटाइन युवक राहुल कुमार को टोकने से हुआ विवाद

-राहुल के फोन करने पर लाठी, डंडा ईंट पत्थर लेकर पहुंचे छितौनी गांव के लगभग 150 लोग

-छित्रवलिया बाजार में दुकानों में तोड फोड़ व लूटपाट के साथ किया पथवराव, जान बचाकर भागे बीडीओ

संसू, एकमा : क्वारंटाइन सेंटर से निकलकर घूमने के विवाद में छित्रवलिया बाजार बुधवार की सुबह रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। लोग जान बचाकर इधर उधर भागने लगे। कई दुकानों में तोड़फोड व लूटपाट भी की गई। इस दौरान ग्रामीणों ने छित्रवलिया क्वारंटाइन सेंटर पर भी जमकर पथराव किया गया । वहां मौजूद बीडीओ डा. कुंदन कुमार जान बचा कर भागे।

जानकारी के अनुसार छित्रवलिया बाजार स्थित क्वारंटाइन सेंटर में कई गांवों के लोग क्वारंटाइन हैं। बुधवार की सुबह छितौनी गांव निवासी राहुल कुमार को क्वारंटाइन सेंटर से निकल कर बाजार में घूमते देख कुछ स्थानीय युवकों ने रोका। इसपर बकझक हुई। राहुल वहां से क्वारंटाइन सेंटर पहुंचा और फोन पर अपने स्वजनों को जानकारी दी। इसके कुछ ही देर बाद छितौनी गांव के लगभग 150 लोग लाठी-डंडे लेकर पहुंच गए। उनलोगों ने जमकर उत्पात मचाया। दुकानों में तोड़फोड़ व लूटपाट की। इस दौरान एक दर्जन लोग घायल हो गए। उनका इलाज सरकारी व निजी अस्पताल में कराया गया। हार्डवेयर दुकानदार हरेंद्र राय ने दुकान में तोड़फोड कर 40 हजार रुपये लूटने का आरोप लगाया है। अपने घर के सामने खड़े अशोक राय के पुत्र सुधांशु कुमार एवं किराना दुकानदार नीतीश कुमार को घायल कर दिया। घटना के बाद दोनों गांव में तनाव कायम है।

सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर राम बालेश्वर राय के साथ एकमा थानाध्यक्ष राजेश चौधरी के साथ दाउदपुर, जनताबाजार एवं रसूलपुर थाना पुलिस पहुंची। एसडीपीओ अजय कुमार सिंह भी एकमा पहुंचे। विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह भी एकमा पहुंचे। माहौल शांत कराने के प्रयास में वे जुटे रहे। थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि दोनों पक्ष की ओर से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई हे। इसमें चार दर्जन लोग आरोपित किए गए हैं। आरोपितों में चंद्रिका राय, बंसी राय, राहुल कुमार यादव, रवि कुमार श्रवण कुमार, सुधांशु कुमार, नितेश कुमार आदि प्रमुख रुप से शामिल है ।

chat bot
आपका साथी