सिविल सर्जन एवं आरएडी ने लगवाई वैक्सीन

सारण। कोरोना टीकाकरण के तीसरे दिन मंगलवार को सिविल सर्जन डा. माधवेश्वर झा आरएडी डा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 11:11 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 11:11 PM (IST)
सिविल सर्जन एवं आरएडी ने लगवाई वैक्सीन
सिविल सर्जन एवं आरएडी ने लगवाई वैक्सीन

सारण। कोरोना टीकाकरण के तीसरे दिन मंगलवार को सिविल सर्जन डा. माधवेश्वर झा, आरएडी डा. रत्नाशरण के साथ अनेक चिकित्सकों एवं ड्रग कंट्रोलर सरिता कुमारी, ड्रग इंस्पेक्टर शशि रंजन, अभय शंकर एवं रमेश कुमार प्रेमी ने भी कोरोना की वैक्सीन लगवाई। आधा घंटा बाद वे वापस ड्यूटी पर लग गए। इस दौरान सिविल सर्जन ने कहा कि कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। इसके लेने से किसी को परहेज नहीं करना चाहिए। उन्होंने सभी स्वस्थ्य कर्मियों एवं आम जनों से अपील की कि उनका नंबर आते ही वह सभी काम छोड़कर कोरोना की वैक्सीन लगवाएं। अबतक जिले में सैकड़ों लोग कोरोना की वैक्सीन लगवा चुके हैं। किसी को कोई परेशानी नहीं हुई है। यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है। वहीं ड्रग कंट्रोलर ने बताया कि उनके द्वारा भी सभी ड्रग इंस्पेक्टर के साथ मिलकर वैक्सीन लगवाई गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना की वैक्सीन लगवाने के बाद भी सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है। सभी लोग जीवन रक्षा के लिए टीका जरूर लगवाएं। यह स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पूरी तरह निशुल्क रखा गया है। इसका कोई साइड इफैक्ट नहीं है। जिले में मिले 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज

जासं, छपरा : जिले में मंगलवार को करीब 2300 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसमें से 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। वहीं बीते दिन सोमवार को मात्र सात कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे। सभी रिपोर्ट रैपिड एंटीजन किट से प्राप्त हुई है। नये 11 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या जहां 6624 हो गई है। वही 6462 मरीज स्वस्थ होकर घर को जा चुके हैं। इस बात की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा. माधवेश्वर झा ने बताया कि जिले में 7 लाख 10 हजार 230 लोगों का सैंपल कलेक्ट किया जा चुका है। जिसमें 6624 पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं। वहीं 6462 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जिले में मात्र 151 व्यक्ति होम आइसोलेशन में रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 345 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं। फिलहाल सभी कंटेनमेंट जोन को समाप्त कर दिया गया है। जिले में एक भी कंटेनमेंट जोन एक्टिव नहीं है। कोरोना रिपोर्ट :- कुल जांच - 707950

कुल पॉजिटिव - 6624

कुल एक्टिव केस - 151 मंगलवार को मिले पॉजिटिव मरीज - 12

सोमवार को मिले पॉजिटिव मरीज - 07

रविवार को मिले पॉजिटिव मरीज - 04 टीकाकरण के तीसरे दिन 60 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों का ही हुआ टीकाकरण जासं, छपरा : कोरोना टीकाकरण के तीसरे दिन भी जिले में करीब 60 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों का ही टीकाकरण करवाया गया। जिले के सभी नौ केंद्रों पर मंगलवार को करीब 540 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा सकी। हालांकि सभी स्वास्थ्य कर्मियों एवं चिकित्सकों के द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार के बाद भी प्रतिदिन प्रत्येक सेंटर पर एक सौ के लक्ष्य को पूरा नहीं किया जा पा रहा है। हालांकि तीसरे दिन सदर अस्पताल के पारामेडिकल संस्थान पर सिविल सर्जन, आरएडी के साथ अन्य चिकित्सकों ने भी टीकाकरण करवाया लेकिन यह संख्या एक सौ तक नहीं पहुंच पायी है और सदर अस्पताल में मात्र 70 स्वास्थ्य कर्मियों का ही टीकाकरण किया जा सका। बताते चलें कि पहले दिन जिले से 513 तथा दूसरे दिन 514 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जा सका था। प्रयास के बावजूद भी वैक्सीन लेने वालों की संख्या बढ़ नहीं पा रही है। सरकार के प्रयास के बाद भी टीकाकरण के पहले दिन भी लक्ष्य के 57 प्रतिशत यानि की 513 स्वास्थ्य कर्मियों को ही वैक्सीन लगाई जा सकी थी।

chat bot
आपका साथी