सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई शहर में दिनदहाड़े लूट की घटना

जासं छपरा छपरा शहर के श्रीनंदन पथ स्थित यूनीमोनी गोल्ड बैंक कंपनी से बदमाशों ने जब लूट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 11:31 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 11:31 PM (IST)
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई शहर में दिनदहाड़े लूट की घटना
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई शहर में दिनदहाड़े लूट की घटना

जासं, छपरा : छपरा शहर के श्रीनंदन पथ स्थित यूनीमोनी गोल्ड बैंक कंपनी से बदमाशों ने जब लूट की घटना को अंजाम दिया तो उनकी पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसके आधार पर पुलिस उन तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। इस घटना में नगर थाने की घोर लापरवाही सामने दिख रही है। दिन के 11 बजे के आसपास हुई घटना की जानकारी किसी को नहीं थी। अगर आसपास के चौक चौराहों पर तत्काल ही नाकेबंदी की गई होती तो शायद बदमाश पकड़े भी जाते। घटना की गंभीरता को लेकर जब शाम 5 बजे एसपी संतोष कुमार को पता चला चल तो मामले की छानबीन के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।

बताया जाता है कि 11 बजे बजे के आसपास दो बदमाश ग्राहक बनकर बैंक में प्रवेश किए और चुपचाप एक कुर्सी पर जाकर बैठ गए। इसी बीच एक बदमाश ने सोने का चेन निकालकर कहा कि इसके बदले में लोन लेना है। इसके बाद कर्मीअपनी कार्रवाई कर रहे थे। कुछ ग्राहकों को कर्मियों द्वारा उनके काम का निपटारा किया जा रहा था। तभी कुर्सी पर बैठा बदमाश अचानक कट्टा लेकर कर्मियों पर तान दिया। अभी कर्मी कुछ समझ पाते, तब तक एक और बदमाश वहां असलहा लेकर ग्राहकों पर तान दिया। यह देखकर खलबली मच गई। बदमाशों द्वारा असलहे के बल पर कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की गई और सब को एक जगह बैठा दिया गया। इसके बाद बदमाशों ने बोल्ट की चाबी ले लिया और उसमें रखा नगद, गोल्ड एवं विदेशी मुद्रा निकाल लिया। जाने के क्रम में सभी कर्मचारियों को बाथरूम में बंद कर धमकी देते हुए सभी बदमाश चले गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इसके बाद सभी कर्मी कुछ ग्राहकों के आने के बाद बाहर निकले और पुलिस को सूचना दिए। बैंक के कर्मियों द्वारा बताया गया कि बदमाशों द्वारा कट्टे के बट से और हेलमेट से लोगों को मारा भी गया। इस दौरान बदमाशों ने समुद्री रियाल 15428, दुबई दिरहम 5525, कुवैती दीनार 20, ओमान का रियाल 2, ़कतर का रियाल 1351, अमेरिकी डॉलर 2120, 238 ग्राम सोना व करीब 25 हजार नगद लूटा है। इस घटना के उद्भेदन के लिए एसपी द्वारा तेजतर्रार पुलिस पदाधिकारियों का एक टीम गठित किया गया है। जिनके द्वारा सघन छापेमारी शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी