आमी मंदिर की सुरक्षा में लगेंगे सीसी कैमरे

आमी मंदिर में शारदीय नवरात्र मेले व दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। कैमरे लगाए जाएंगे। मंदिर परिसर में दमकल भी तैनात रहेगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 04:40 PM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 04:40 PM (IST)
आमी मंदिर की सुरक्षा में लगेंगे सीसी कैमरे
आमी मंदिर की सुरक्षा में लगेंगे सीसी कैमरे

संसू, दिघवारा: आमी मंदिर में शारदीय नवरात्र मेले व दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। इसके लिए 12 सीसी कैमरे सप्तमी से दशहरा तक लगाए जाएंगे। कैमरों से मंदिर की निगहबानी की जाएगी। मंदिर परिसर में अग्निशमन वाहन की तैनाती रहेगी।

विधि-व्यवस्था के मद्देनजर सोनपुर एसडीओ सुनील कुमार की अध्यक्षता व एएसपी अंजनी कुमार सिंह की उपस्थिति में दिघवारा थाने में बैठक भी हुई। मां अंबिका महारानी न्यास समिति के वर्तमान व पूर्व सदस्य मौजूद रहें। भक्तों की सुविधा के लिए सभी जरूरी सुविधाओं पर विचार किया गया। बैठक में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने तथा स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल कैंप लगाने के निर्देश दिए गए। आमी मेला व मंदिर परिसर में स्वच्छता पर एसडीओ सुनील कुमार ने विशेष जोर दिया। आमी गंगा घाट पर बैरिकेडिग, महिला श्रद्धालुओं के लिए चेजिग रूम तथा आपातकाल के लिए एसडीआरएफ की टीम तैनात रहेगी। एएसपी अंजनी कुमार ने कहा कि पूजा समिति अपने 20 वांलंटियर का नाम, पता और मोबाइल नंबर थानाध्यक्ष को उपलब्ध कराए। पूजा के दौरान डीजे व जुलूस प्रतिबंध रहेगा। मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होगा। बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों की सड़कों पर नाले का पानी बहने का मुद्दा भी गरमाया रहा। सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष शोएब आलम, न्यास समिति के व्यवस्थापक रितेश तिवारी, कामेश्वर तिवारी, ओमप्रकाश सिंह, नीलू तिवारी, अशोक कुमार सिंह, ब्रजेश सिंह, मंसूर आलम, शब्बीर हुसैन, अनिल सिंह अन्य लोग उपस्थित रहें। -------------------

- 12 सीसी कैमरे सप्तमी से दशहरा तक लगाने का हुआ निर्णय

- पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने तथा स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल कैंप लगाने का भी दिया गया निर्देश

chat bot
आपका साथी