सारण में घर से बुलाकर युवक के सिर में मारी गोली, मौत

सारण। रिविलगंज थाना क्षेत्र के नबीगंज जानटोला बिनटोली निवासी एक युवक को घर से बुला कर उसक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 11:15 PM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 11:15 PM (IST)
सारण में घर से बुलाकर युवक के सिर में मारी गोली, मौत
सारण में घर से बुलाकर युवक के सिर में मारी गोली, मौत

सारण। रिविलगंज थाना क्षेत्र के नबीगंज जानटोला बिनटोली निवासी एक युवक को घर से बुला कर उसके पड़ोसी ने मंगलवार की देर रात में सिर में गोली मार कर हत्या कर दी। हत्याकांड के मुख्य आरोपित रवि कुमार की निशानदेही पर रिविलगंज थाना पुलिस ने मृतक का शव मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन के समीप वास्तु विहार के पीछे झाड़ियों के बीच से बुधवार की सुबह में बरामद किया। मृतक रिविलगंज थाना क्षेत्र के नबीगंज जानटोला बिनटोली निवासी झब्बू चौधरी का पुत्र मनीष कुमार चौधरी (18 वर्ष) बताया गया है। पुलिस ने शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

जानकारी के अनुसार रिविलगंज थाना क्षेत्र के नबीगंज जानटोला बिनटोली निवासी मनीष को मंगलवार को दिन में उसके पड़ोसी बुला कर ले गए। शाम तक जब वह वापस नहीं लौटा तब मनीष के स्वजनों ने शाम में रिविलगंज थाना मे मनीष के अपहरण की शिकायत कर अनहोनी की आशंका जताई। इसमें पड़ोस के ही रवि कुमार एवं उनके स्वजनों को आरोपित किया गया। जानकारी के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई, लेकिन रवि घर से फरार हो गया था। थाना पुलिस ने तीन बजे भोर में छापेमारी कर रवि को उसके घर से ही गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर रवि ने पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मनीष का शव मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन के समीप वास्तु विहार के पीछे झाड़ियों के बीच से बरामद किया। वहीं रवि के पिता हरेंद्र चौधरी, मां बसमतिया देवी, उसके दोस्त तूफानी चौधरी के साथ ही छपरा दौलतगंज के राजन साह को भी गिरफ्तार कर लिया। मनीष के पिता झब्बू चौधरी ने प्राथमिकी में सात लोगों को नामजद किया गया है। हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताया गया है। पुलिस ने घटना स्थल से 315 बोर के तीन खोखे बरामद किए हैं। वहीं मुख्य आरोपित रवि कुमार के पास से एक पिस्टल व तीन जिदा कारतूस भी बरामद किया गया है।

chat bot
आपका साथी