प्राथमिकी के विरोध में बंद रहा मढ़ौरा बाजार

मुकदमे में निर्दोष को फंसाने के विरोध में थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार को व्यवसायियों ने रविवार को बंद रखा। व्यवसायियों का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन ने गलत तरीके के निर्दोष लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 10:18 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 10:18 PM (IST)
प्राथमिकी के विरोध में बंद रहा मढ़ौरा बाजार
प्राथमिकी के विरोध में बंद रहा मढ़ौरा बाजार

फोटो 18 सीपीआर 14

संसू, मढ़ौरा : मुकदमे में निर्दोष को फंसाने के विरोध में थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार को व्यवसायियों ने रविवार को बंद रखा। व्यवसायियों का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन ने गलत तरीके के निर्दोष लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है। वहीं स्थानीय थानाध्यक्ष रामबालेश्वर राय ने बताया कि व्यवसायी वर्ग को समझाया गया है कि अगर कोई निर्दोष है तो इसकी जांच आसपास के सीसीटीवी फुटेज व अन्य तरीकों से की जाएगी। प्रशासन के तरफ से किसी निर्दोष पर कार्यवाई नहीं की जाएगी। बताते चलें कि गुरुवार की देर राम मढ़ौरा सोनर पट्टी के दो युवकों के साथ स्थानीय पुलिस के गश्तीदल के द्वारा दु‌र्व्यवहार करने व मारपीट करने के आरोप में शुक्रवार को कुछ व्यवसायियों द्वारा मढ़ौरा - छपरा मुख्यपथ पर डबरा नदी पुल को पांच घंटे तक जाम कर आवागमन ठप करने के साथ ही आगजनी कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी की गई थी। इस दौरान पुलिस टीम पर लोगों ने पथराव किया। दो पुलिस कर्मी घायल हो गए और पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया था। पुलिस ने 20 नामजद सहित कुल 80 लोगों पर उपद्रव फैलाने, पुलिस बल से उलझने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, पुलिस पर जानलेवा हमला करने व सरकारी गाड़ी को क्षति पहुंचाने के मामले प्राथमिकी दर्ज की ।

chat bot
आपका साथी