सारण में अगलगी में झुलसे युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ा

दरियापुर प्रखंड के हरदियां चंवर में सोमवार की सुबह हुई भीषण अगलगी में गंभीर रुप से झुलसे युवक ने पीएमसीएच में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक सरेया गांव के बंसी महतो का पुत्र फल्गु महतो बताया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 10:01 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 10:01 PM (IST)
सारण में अगलगी में झुलसे युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ा
सारण में अगलगी में झुलसे युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ा

सारण। दरियापुर प्रखंड के हरदियां चंवर में सोमवार की सुबह हुई भीषण अगलगी में गंभीर रुप से झुलसे युवक ने पीएमसीएच में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक सरेया गांव के बंसी महतो का पुत्र फल्गु महतो बताया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त वह अपने खेत में गेहूं की कटनी कर रहा था। तभी खेतों में लगी आग तेज से उसके खेत में पहुंच गई। पहले तो उसने आग बुझाने का प्रयास किया। फिर बाद में भागने की कोशिश की। लेकिन तबतक देर हो चुकी थी। वह आग से घीर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सहायता से इलाज के लिए उसे हाजीपुर सदर अस्पताल भेजवाया। लेकिन उसकी हालत नाजुक होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसंट करें :

बछिया को आग की लपट से बचाने में युवक झुलसा

फोटो 20 सीपीआर 30 संसू,रसूलपुर : थाना क्षेत्र के आठडीला गांव में आग लगने से एक झोपड़ीनुमा घर जल गया। जिसमें हजारों रुपये के अनाज एवं भूसा जलकर राख हो गया। हालांकि आग लगने का कारण पता नहीं चला है। लोगों का कहना है कि अचानक ही झोपड़ीनुमा घर से धुआं निकलने लगा । लोग कुछ समझ पाते तब तक आग पूरी तरह फैल गया था। आग की लपट इतनी तेज थी कि मकान के आस पास के आधा दर्जन पेड़ पौधे जल गए। गृहस्वामी छोटे अंसारी की बछिया झोपड़ी में बंधी थी । जिसे बचाने के क्रम में वे बुरी तरह झुलस गए। जिनका उपचार के एकमा सीएचसी में कराया गया है। आग लगने की खबर मिलते ही थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार भारती अग्निशमन गाड़ी के साथ घटना स्थल पर पहुंचे । फिर अग्निशमन की मदद से आग पर काबू पाया गया। इसंट करें :

शार्ट सर्किट से लगी आग में 10 कट्ठा का गेहूं जल कर राख

संसू, बनियापुर (सारण) : पैगम्बरपुर पंचायत के तवकल तोला पिठौरी वार्ड संख्या 10 में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने ने एक गरीब किसान के 10 कट्ठा खेत में तैयार गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। घटना के संबंध में बताया गया है कि पैगम्बरपुर वार्ड संख्या 10 में अचानक 11 हजार वाल्ट के तार में हुए शार्ट सर्किट से किसान बाबूलाल राम के खेत में चिगारी गिरी और आग लग गई। जिससे 10 कट्ठा के गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। जिसके बाद किसान के मदद में स्थानीय प्रतिनिधियों ने अंचलाधिकारी से माआवजे की मांग की है।

chat bot
आपका साथी