सारण में लाखों रुपये का प्रतिबंधित गुटखा लदा कंटेनर जब्त

मशरक-छपरा मुख्यमार्ग एसएच- 90 पर केन्द्रीय विद्यालय मशरक के पास गुरूवार की शाम में मढ़ौरा के एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा ने पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह थानाध्यक्ष मशरक रत्नेश कुमार वर्मा के सहयोग से लाखों रुपये मूल्य के प्रतिबंधित गुटखा लदे एक कंटेनर को जब्त किया । प्रतिबंधित गुटखा लदे कंटेनर को थाना परिसर में लाकर जांच की गई । जिसमें सैकडों बोरी में बंद लाखों रुपये का गुटखा पाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 11:21 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 11:21 PM (IST)
सारण में लाखों रुपये का प्रतिबंधित गुटखा लदा कंटेनर जब्त
सारण में लाखों रुपये का प्रतिबंधित गुटखा लदा कंटेनर जब्त

सारण। मशरक-छपरा मुख्यमार्ग एसएच- 90 पर केन्द्रीय विद्यालय मशरक के पास गुरूवार की शाम में मढ़ौरा के एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा ने पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष मशरक रत्नेश कुमार वर्मा के सहयोग से लाखों रुपये मूल्य के प्रतिबंधित गुटखा लदे एक कंटेनर को जब्त किया । प्रतिबंधित गुटखा लदे कंटेनर को थाना परिसर में लाकर जांच की गई । जिसमें सैकडों बोरी में बंद लाखों रुपये का गुटखा पाया गया। थाना परिसर में डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि मशरक-छपरा मुख्यमार्ग एसएच - 90पर सड़क किनारे खड़ा किए गए कंटेनर एनएल -01 एन 5475 को देख कर शक के आधार पर पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा के साथ जांच की गई तो ट्रक चालक भागने लगा। जिसे पुलिसकर्मियों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि गुटखा छपरा लेकर जाना है। वहां जाने पर मोबाइल नम्बर पर फोन करने पर पार्टी आकर गुटखा की डिलीवरी ले लेगा। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीएसपी इन्द्रजीत बैठा ने कहा कि चालक के मोबाइल से डायल किए नंबरों की जांच कर आगे जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज की जाएंगी। एकमा में लगी शिकायत पेटिका : एकमा थाने में गुरुवार को शिकायत पेटिका लगा दी गई। अब लोग इसमें शिकायती आवेदन या गुप्त सूचना डालेंगे । थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि पहले थाना में शिकायत पेटी नही थी। लोग शिकायत लेकर थाने के मुंशी या थानाध्यक्ष से मिलते थे। लेकिन लोगो का कहना था कि शिकायत विलंब से सुनी जाती है। थानाध्यक्ष ने कहा कि अब शिकायत पेटी प्रतिदिन खुलेगा और जो आवेदन पाया जाएगा उसपर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी