बी बॉस की परीक्षा शुरू, पहले दिन दो परीक्षार्थी निष्कासित

छपरा शहर के चार केंद्रों पर बिहार मुक्त विद्यालय शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (बी-बॉस) की म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Jan 2021 11:46 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jan 2021 11:49 PM (IST)
बी बॉस की परीक्षा शुरू, पहले दिन दो परीक्षार्थी निष्कासित
बी बॉस की परीक्षा शुरू, पहले दिन दो परीक्षार्थी निष्कासित

सारण : शहर के चार केंद्रों पर बिहार मुक्त विद्यालय शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (बी-बॉस) की माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तरीय द्वितीय सैद्धांतिक परीक्षा सोमवार को प्रारंभ हुई। परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में संचालित हो रहा है। परीक्षा के पहले दिन दो परीक्षार्थी को नकल करने के आरोप में निष्कासित किया गया। राजकीय जिला स्कूल केंद्र पर प्रथम पाली में एक एवं सारण एकेडमी स्कूल केंद्र पर भी प्रथम पाली में ही एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया। इस बीच सदर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उड़नदस्ता दल की टीम ने भी परीक्षा केंद्र का जायजा लिया। परीक्षा को लेकर जिला स्कूल, ग‌र्ल्स स्कूल, एलएनबी उच्च विद्यालय एवं सारण एकेडमी को केंद्र बनाया गया है। लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय केंद्र की प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक नीरजा अस्थाना एवं जिला स्कूल के प्राचार्य एवं केंद्राधीक्षक मुनमुन प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि उनके केंद्र पर परीक्षा कोविड -19 के प्रोटोकॉल के तहत लिया जा रहा है। परीक्षा केंद्रों के गेट पर परीक्षार्थियों की हैंड सैनिटाइज के बाद थर्मल स्क्रीनिग कराई जा रही है। उसके बाद भी केंद्र पर प्रवेश कराया जा रहा है। प्रथम पाली की परीक्षा 10 बजे से एक बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा दो बजे से अपराह्न पांच बजे तक हुई। दोनों पाली मिलाकर कुल 3269 परीक्षार्थियों में से 2786 उपस्थित एवं 481 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। अनुपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं से मांगा स्पष्टीकरण

संसू,परसा: प्रखंड विकास पदाधिकारी रजत किशोर सिंह ने मंगलवार को मध्य विद्यालय परसादी दियारा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पदस्थापित पांच शिक्षक में से केवल प्रधानाध्यापक पुनीत कुमार राय उपस्थित थे।अनुपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्पष्टीकरण देते हुए वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में चल रहे पठन-पाठन, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने विद्यालय के शौचालय को देखा। इस दौरान शौचालय की जर्जर हालत व गंदगी को देखकर उन्होंने असंतोष जाहिर किया। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक पुनीत कुमार राय को साफ-सफाई करने का निर्देश दिया। इसके बाद परिसर में खराब चापाकल की मरम्मती के लिए पीएचईडी के जेई को दूरभाष पर आदेश दिया।

chat bot
आपका साथी