स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के शत प्रतिशत सफलता के लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर जागरूकता शिविर लगाई जाएगी। जिसमें नुक्कड़ नाटक व पंपलेट का वितरण कर इसके बारे में बताया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 07:31 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 07:31 PM (IST)
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को चलाया जाएगा जागरूकता अभियान
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

छपरा। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के शत प्रतिशत सफलता के लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर जागरूकता शिविर लगाई जाएगी। जिसमें नुक्कड़ नाटक व पंपलेट का वितरण कर इसके बारे में बताया जाएगा। जिसकी तैयारी शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है। इस संबंध में सरकार के सचिव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेज कर जिला व प्रखंड स्तर पर जागरूकता शिविर लगाने का निर्देश दिया है, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी इसका लाभ ले सके। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के जागरूकता को ले प्रखंड से लेकर जिला स्तर पर शिविर लगाने का निर्देश दिया है। प्रखंड में जागरूकता शिविर लगाने की जिम्मेवारी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी गई है। जिसमें प्रखंड के सभी उच्च, प्लस टू स्कूल के प्राचार्य, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक मौजूद रहेंगे। वहीं जिला स्तर पर आयोजित होने वाले जागरूकता शिविर में जिले के सभी महाविद्यालय के प्राचार्य, तकनीकी संस्थानों के प्राचार्य, प्लस टू विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ-साथ जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के प्रबंधक व सहायक प्रबंधक मौजूद रहेंगे। प्रखंड स्तर पर आयोजित होने वाले जागरूकता शिविर में आधार कार्ड व पैन कार्ड भी विद्यार्थियों को बनाया जाएगा। शिविर में विद्यार्थियों के हाथों -हाथ आन लाइन निबंधन किया जाएगा। उल्लेखनीय हो कि पिछले दिनों स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की समीक्षा के दौरान यह पाया गया था कि स्टूडेंट कार्ड के लिए विद्यार्थी निबंधन बहुत कम करा रहे है। जिसके बाद सरकार ने इसकी जागरूकता को ले शिविर लगाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में भी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को शामिल किया गया है। लेकिन इसमें विद्यार्थी रूचि नहीं ले रहे हैं। इसलिए सरकार ने जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है। ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए आन लाइन निबंधन करा सकें। इस संबंध में शिक्षा विभाग के राजीव रंजन ने बताया कि प्रखंडों में लगने वाले जागरूकता शिविर की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला स्तर पर बैठक कर प्रखंड व जिला स्तर पर आयोजित होने वाले जागरूकता शिविर की तैयारियों का खाका तैयार किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी