सारण में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया जागरूक

कोरोना टीकाकरण के प्रति आम जनों में फैली भ्रांति व झिझक को दूर करने के उद्देश्य से जिला स्वास्थ्य समिति सारण के द्वारा सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के सहयोग से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता फैलाने का प्रयास शुरू किया गया है। शुक्रवार को जिले के दो स्थानों पर पटना से आए कलाकारों के द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 11:12 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 11:12 PM (IST)
सारण में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया जागरूक
सारण में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया जागरूक

सारण। कोरोना टीकाकरण के प्रति आम जनों में फैली भ्रांति व झिझक को दूर करने के उद्देश्य से जिला स्वास्थ्य समिति सारण के द्वारा सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के सहयोग से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता फैलाने का प्रयास शुरू किया गया है। शुक्रवार को जिले के दो स्थानों पर पटना से आए कलाकारों के द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। नुक्कड़ नाटक की शुरुआत सदर अस्पताल से की गई। जहां पर नाटक के माध्यम से ओपीडी व इमरजेंसी में आए मरीजों और उनके परिजनों को कोरोना से बचाव एवं उपचार तथा कोविड-19 टीका के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वही दूसरा पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। जहां काफी संख्या में यात्रियों को कोविड-19 टीकाकरण के बारे में जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह जानकारी दी गई कि कोरोना का संक्रमण किसी जात-पात, ऊंच-नीच देखकर नहीं होता है बल्कि यह किसी को भी हो सकता है। इससे बचाव के लिए सावधानी अति आवश्यक है। इसके साथ ही आम जनों को यह भी जानकारी दी गई कि कोरोना खिलाफ कोविड19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जा चुकी है। प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण किया जा रहा है। सदर अस्पताल में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार शर्मा, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ रंजीतेश कुमार, यूनिसेफ के के एसएमसी आरती त्रिपाठी, यूएनडीपी के कोल्ड चेन मेनेजर अंशुमान पांडेय, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक रंजीत कुमार समेत कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी