सम्मानित किए गए डाक विभाग के साहित्यकार कर्मी

सारण। छपरा मुख्य डाक घर में पदास्थापित डाक कर्मी सह साहित्यकार डॉ श्याम शरण को बिहार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:05 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:05 PM (IST)
सम्मानित किए गए डाक विभाग के साहित्यकार कर्मी
सम्मानित किए गए डाक विभाग के साहित्यकार कर्मी

सारण। छपरा मुख्य डाक घर में पदास्थापित डाक कर्मी सह साहित्यकार डॉ श्याम शरण को बिहार हिदी साहित्य सम्मेलन के द्वारा पटना में आयोजित समारोह के दौरान आचार्य श्रीरंजन सुरिदेव स्मृति सम्मान 20 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें हिदी भाषा एवं साहित्य में उनके मूल्यवान सेवाओं के लिए दिया गया है। वह मढ़ौरा अनुमंडल अंतर्गत अगहरा गौरा के मूल निवासी प्रो बाबू लाल राय के पुत्र हैं, जो कि रामजयपाल महाविद्यालय में इतिहास विषय के प्राध्यापक थे। श्री शरण को डाक विभाग के द्वारा भी राजभाषा गौरव सम्मान एवं सारण गौरव सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। इसके साथ ही वह अनेक सम्मान से भी सम्मानित किये जा चुके हैं। वह माखनलाल चतुर्वेदी की पत्रकारिता में राष्ट्रीय चेतना पर एम फिल और डाक, रेडियो, दूरदर्शन और हिदी पर पीएचडी भी कर चुके हैं। उनके द्वारा अबतक जनसंचार माध्यम और हिदी नामक पुस्तक के साथ अनेक पुस्तकों को लिखा जा चुका है। उन्हें इस सम्मान के मिलने से जेपीविवि के पूर्व प्राध्यापक सह एमएलसी विरेंद्र नारायण यादव, डॉ उदय शंकर ओझा, डॉ अनिल सुलभ, अनिल कुमार सिंह, डॉ कामेश्वर सिंह, डॉ दिव्यांशु कुमार, डॉ योगेंद्र यादव, मैनेजर राय, सुरेंद्र प्रसाद यादव एवं पत्रकारिता क्षेत्र से डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव सहित अन्य पत्रकार बंधुओ ने भी बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी