छपरा के गंगा सिंह कॉलेज में छुट्टी के दिन भी भरा गया पार्ट टू का परीक्षा फार्म

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातक द्वितीय खंड (सत्र -2018-21) का परीक्षा फार्म सोमवार को छुट्टी के दिन भी गंगा सिंह कॉलेज में भरा गया। हालांकि कार्तिक पूर्णिमा को लेकर कॉलेज बंद है लेकिन गंगा सिंह कॉलेज प्रशासन ने छात्र हित में परीक्षा फार्म भरवाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 11:17 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 11:17 PM (IST)
छपरा के गंगा सिंह कॉलेज में छुट्टी के दिन भी भरा गया पार्ट टू का परीक्षा फार्म
छपरा के गंगा सिंह कॉलेज में छुट्टी के दिन भी भरा गया पार्ट टू का परीक्षा फार्म

सारण । जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातक द्वितीय खंड (सत्र -2018-21) का परीक्षा फार्म सोमवार को छुट्टी के दिन भी गंगा सिंह कॉलेज में भरा गया। हालांकि कार्तिक पूर्णिमा को लेकर कॉलेज बंद है, लेकिन गंगा सिंह कॉलेज प्रशासन ने छात्र हित में परीक्षा फार्म भरवाया। गंगा सिंह कॉलेज में परीक्षा फार्म भरने की सूचना मिलने पर अन्य कॉलेजों में जब परीक्षार्थी पहुंचे तो वह बंद मिला। परीक्षार्थियों को बैरंग लौटना पड़ा। उल्लेखनीय हो कि पार्ट टू के सत्र -2018-21 का परीक्षा फार्म भरने की पहले आज ही अंतिम तिथि थी, जिसे तीन दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। परीक्षार्थियों को पार्ट टू के प्रतिष्ठा, सामान्य,अनुपूरक एवं व्यवसायिक परीक्षा-2020 के परीक्षा फार्म ऑनलाइन विश्वविद्यालय के वेबसाइट-www.द्भश्चह्वह्मद्गह्यह्वद्यह्लह्य.द्बठ्ठ पर भरकर उसका प्रिट निकालकर उसके साथ पिछले स्नातक प्रथम खंड(उत्तीर्ण/प्रोन्न्त)/द्वितीय खंड(अनुत्तीर्ण/ प्रोन्नत) परीक्षा के अंकपत्र, प्रवेश पत्र पंजीयन रसीद आदि कागजात की छायाप्रति कॉलेज में जमा करना है। जिसे जाम करने के लिए कॉलेज में परीक्षार्थियों की भीड़ पहुंची थी। विश्व एड्स दिवस आज, कॉलेजों में होगा जागरूकता प्रोग्राम जासं, छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के छपरा, सिवान एवं गोपलागंज के अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों में विश्व एड्स दिवस(एक दिसंबर को) पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रो.(डॉ.) हरिश्चंद्र ने बताया कि कॉलेजों के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई को सूचित किया गया है कि वे महाविद्यालय में एड्स दिवस पर पेंटिग प्रदर्शनी या जागरुकता रैली, क्वि•ा, वाद विवाद प्रतियोगिता, लेख प्रतियोगिता, दीवार लेखन एड्स की रोकथाम विषय संगोष्ठी का आयोजन करे। जिसमें कहा गया है कि कोरेाना संक्रमण को देखते हुए शारीरिक दूरी का पालन कर कार्यक्रम का आयोजन करना है। जिसमें सभी को अनिवार्य रूप से मास्क पहने को कहा गया है। जागरूकता रैली में भी शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान देना है। छात्र- छात्राओं को सात -सात के ग्रुप में रैली में निकलना है। जागरुकता रैली कॉलेज कैंपस के पास के गांव या गोद लिए गांव में करने को कहा गया है। कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई को अनिवार्य रूप से कार्यक्रम आयोजित कर इसकी सूचना विश्वविद्यालय को देने कहा गया है।

chat bot
आपका साथी