छपरा सांसद रूडी की एम्बुलेंस पर छिड़ा सियासी संग्राम

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी की एम्बुलेंस पर अब सियासी संग्राम छिड़ गया है। पक्ष व विपक्ष की बयनाबाजियां प्रकरण को हवा दे आग भड़काने की कोर-कसर नहीं छोड़ रहीं। जाप प्रमुख व मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव व उनके लोगों पर कई एम्बुलेंस को क्षतिग्रस्त करने के आरोप सांसद समर्थकों व बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मढ़े हैं। सांसद के समर्थक व जिले के बीजेपी के कार्यकर्ताओं का समूह सांसद के पक्ष में उतर जाप प्रमुख पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगा रहा है। वहीं जिले का राजद खेमा विरोध में खड़ा हो सरकारी एम्बुलेंस के अनुपयोग को जनविरोधी कार्य बता रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 10:45 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 10:45 PM (IST)
छपरा सांसद रूडी की एम्बुलेंस पर छिड़ा सियासी संग्राम
छपरा सांसद रूडी की एम्बुलेंस पर छिड़ा सियासी संग्राम

सारण। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी की एम्बुलेंस पर अब सियासी संग्राम छिड़ गया है। पक्ष व विपक्ष की बयनाबाजियां प्रकरण को हवा दे आग भड़काने की कोर-कसर नहीं छोड़ रहीं। जाप प्रमुख व मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव व उनके लोगों पर कई एम्बुलेंस को क्षतिग्रस्त करने के आरोप सांसद समर्थकों व बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मढ़े हैं। सांसद के समर्थक व जिले के बीजेपी के कार्यकर्ताओं का समूह सांसद के पक्ष में उतर जाप प्रमुख पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगा रहा है। वहीं जिले का राजद खेमा विरोध में खड़ा हो सरकारी एम्बुलेंस के अनुपयोग को जनविरोधी कार्य बता रहा है। एंबुलेंस से बालू ढोने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। कैम्पस में मौजूद आठ एम्बुलेंस में से दो क्षतिग्रस्त अमनौर स्थिति विश्वप्रभा सामुदायिक भवन के कैम्पस में शनिवार को जब मढ़ौरा डीएसपी पहुंचे तो वहां आठ एम्बुलेंस मौजूद थीं। इसमें से दो के शीशी टूटे हुए थे और अन्य में मशीनरी खराबी बतायी गयी। हालांकि शुक्रवार को जब पूर्व सांसद पप्पू यादव इस कैम्पस में पहुंचे थे तो एम्बुलेंस की संख्या आठ से अधिक थी। पूर्व सांसद ने तो यह बताया था कि इस कैम्पस में उन्होंने दो दर्जन से अधिक एम्बुलेंस खड़ी हैं। कोविड संक्रमण जैसी महामारी में सांसद मद से खरीदी गई दर्जनों एम्बुलेंस के अनुपयोगी पड़े होने को लेकर उन्होंने कड़ी आपत्ति जतायी थी। उन्होंने सांसद रूडी के साथ छपरा के डीएम व सीएस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि इसकी व्यापक जांच होनी चाहिए। पूर्व सांसद के आरोप पर सांसद की सफाई महामारी जैसे हालात को इंगित करते हुए जाप प्रमुख पप्पू यादव ने सांसद मद के अनुपयोगी पड़ी एम्बुलेंस को लेकर जनतांत्रिक व्यवस्था पर ही सवाल खड़ा कर दिया है। एम्बुलेंस के अभाव में कोविड मरीजों की दिक्कत का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि अमनौर में खड़ी एम्बुलेंस सरकारी संपत्ति है और सरकार को इसका उपयोग करना चाहिए। वहीं इसके जवाब में सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि पप्पू यादव राजनीति कर रहे हैं। सारण में उनके माध्यम से कोविड पीड़ितों को फ्री एम्बुलेंस सेवा दी जा रही है। कोरोना को लेकर चालक नहीं मिलने से कुछ एम्बुलेंस खड़ी है, जिसे सियासी मोड़ देना जायज नहीं है। हालांकि इसपर जाप प्रमुख ने त्वरित जवाब देते हुए शनिवार को कहा कि उनके पास 40 चालक मौजूद हैं। छपरा जिला प्रशासन इन चालकों से सांसद मद की एम्बुलेंस का संचालन कराए। पूर्व आइपीएस अधिकारी ने एफआइआर की मांग की सूबे के चर्चित पूर्व आइपीएस अधिकारी अमिताभ दास ने मांग की है कि छपरा सांसद के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज हो। उन्होंने इसके लिए सूबे के डीजीपी को पत्र लिखा है। एक जनप्रतिनिधि द्वारा एम्बुलेंस छिपा कर रखना नरसंहार के बराबर है। इसलिए सांसद रूडी के खिलाफ तत्काल मामला दर्ज किया जाय। मांग नहीं मानने पर उन्होंने कोर्ट में जाने की भी धमकी दी है। राजद ने की सांसद के बीजेपी से बर्खास्तगी की मांग राजद के जिलाध्यक्ष सुनील राय व प्रवक्ता हरेलाल यादव ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मांग की है कि उन्हें पार्टी से बर्खास्त किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के संकट में जहां लोगों को सेवा और सुविधा की सख्त जरूरत है वहीं सांसद जंगल में दर्जनों एम्बुलेंस छुपा कर रखे हुए हैं। ये एम्बुलेंस उनकी निजी नहीं सरकारी है, क्योंकि इसकी खरीदारी सांसद मद से हुई है। उन्होंने जिला प्रशासन से भी मांग की है कि सरकारी एम्बुलेंस छुपा कर रखने के जुर्म में सांसद पर सख्त कानूनी कार्रवाई हो। उन्होंने इसे सांसद की अमानवीय व घिनौना जनविरोधी कार्य बताया है।

chat bot
आपका साथी