जेपीयू में सितंबर महीने में नामांकन और परीक्षा संभव

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के बीएड प्रथम वर्ष (2019-21) एवं स्नातक द्वितीय खंड (सत्र-2017-20) की परीक्षा व एवं पार्ट वन में नामांकन की सितंबर महीने में हो सकती है। राजभवन द्वारा बनाई गई पांच कुलपतियों की एक कमेटी ने आठ जुलाई को हुए बैठक में इसपर सहमति बनी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 04:38 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 04:38 PM (IST)
जेपीयू में सितंबर महीने में नामांकन और परीक्षा संभव
जेपीयू में सितंबर महीने में नामांकन और परीक्षा संभव

सारण । जयप्रकाश विश्वविद्यालय के बीएड प्रथम वर्ष (2019-21) एवं स्नातक द्वितीय खंड (सत्र-2017-20) की परीक्षा व एवं पार्ट वन में नामांकन की सितंबर महीने में हो सकती है। राजभवन द्वारा बनाई गई पांच कुलपतियों की एक कमेटी ने आठ जुलाई को हुए बैठक में इसपर सहमति बनी है। जिस पर अंतिम निर्णय होना अभी बाकी है। इस दौरान विश्वविद्यालय से भी राय मांगा जाएगा, कि वह परीक्षा कराने को ले तैयार है की नहीं है। राजभवन के द्वारा गठित कमेटी के सदस्य एवं जेपी विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय ने बताया कि बैठक में सितंबर में यूजीसी व गृह मंत्रालय के गाइड लाइन के तहत कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षा लेने पर विचार किया गया। उल्लेखनीय हो कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने ऑनलाइन, मल्टीपल च्वायस (एमसीक्यू) एवं छोटे प्रश्नों के आधार पर परीक्षा कराने का सुझाव दिया है। हालांकि जेपी विश्वविद्यालय में ऑनलाइन परीक्षा कराना संभव नही है। इसलिए

एसमसीक्यू या छोटे प्रश्नों के आधार पर ऑफलाइन परीक्षा लेने की योजना पर कार्य कर रही है। उसके साथ ही दो घंटे का परीक्षा करके एक दिन परीक्षाएं लेने पर विचार हुआ है। जिसमें सामाजिक दूरी का पालन समेत कोरोना के संक्रमण से बचाने के उपाय किया जाएगा। परीक्षा व पार्ट वन में नामांकन को लेकर गठित राजभवन के पांच सदस्यी कमेटी के संयोजक एवं मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति रणजीत कुमार वर्मा को बैठक में हुए निर्णय में मोहर लगाकर गाइड -लाइन जारी करने को जिम्मेवारी दी गई है। वहां से निर्णय होने के बाद के बाद परीक्षा व नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। राजभवन के द्वारा गठित कमेटी में पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एचएन प्रसाद, पाटलीपुत्रा विश्वविद्यलाय के कुलपति प्रो् गुलाब चंद्र जयसवाल, पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश सिंह, मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेंद्र प्रसाद एवं जेपीयू के प्रभारी कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय सदस्य है। इसी कमेटी के निर्णय पर विश्वविद्यालय में लंबित परीक्षाएं एवं नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। वर्जन :

'जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पार्ट टू, बीएड व पीजी की लंबित परीक्षा एवं पार्ट वन में नामांकन सितंबर महीने में कराने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि इस परअभी अंतिम निर्णय लेना बाकी है।'

प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय, कुलपति

जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा।

chat bot
आपका साथी