पीएचसी दरियापुर के अकाउंटेंट की मौत

सारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दरियापुर के अकाउंटेंट जयंत मिश्रा (42 वर्ष) की सोमवार को तबी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Feb 2021 11:40 PM (IST) Updated:Tue, 02 Feb 2021 11:40 PM (IST)
पीएचसी दरियापुर के अकाउंटेंट की मौत
पीएचसी दरियापुर के अकाउंटेंट की मौत

सारण: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दरियापुर के अकाउंटेंट जयंत मिश्रा (42 वर्ष) की सोमवार को तबीयत खराब हो गई। स्वजन इलाज के लिए पटना ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई। स्वजनों का आरोप है कि कोरोना का टीका लगने की वजह से जयंत की मौत हुई है। हालांकि, चिकित्सा पदाधिकारी ने इससे इन्कार करते हुए कहा कि जयंत की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

जानकारी के अनुसार जयंत मिश्रा नगर पंचायत दिघवारा के राईपट्टी निवासी थे और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दरियापुर में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत थे। सोमवार की शाम जयंत की अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें पीएचसी दरियापुर के एंबुलेंस से पटना के रुबन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्वजनों ने बताया कि 18 जनवरी को दरियापुर पीएचसी में उन्हें कोविड-19 का टीका लगा था। वहीं, दरियापुर चिकित्सा प्रभारी डॉ. एसके सिंह ने कहा कि कोविड का टीका लगने से जयंत की मौत नहीं हुई है। उनकी मौत हृदयाघात से हुई है। हालांकि पूरे मामले की जांच होने तक कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है, जबकि स्वजनों का कहना है कि जयंत पूरी तरह से स्वस्थ थे। शव का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया गया है। दिघवारा के गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इधर, जयंत के घर सारण सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा, डब्ल्यूएचओ के डॉ. रंजीतेश, दरियापुर चिकित्सा प्रभारी डॉ. एसके सिंह, दिघवारा बीडीओ शशिप्रिय वर्मा, दिघवारा सीएचसी के डॉ. सुरेश कुमार ने पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली।

chat bot
आपका साथी