सारण में युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने शव रोड पर रख किया जाम

मशरक-महम्मदपुर मुख्यमार्ग एसएच 90 पर चैनपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास बंगरागढ गांव में आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर शव रख जाम कर आवागमन बाधित कर दिया । मशरक थाना क्षेत्र के बंगरागढ गांव के युवक पवन कुमार महतो की तरैया थाना क्षेत्र के गलिमापुर गांव में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 06:44 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 06:44 PM (IST)
सारण में युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने शव रोड पर रख किया जाम
सारण में युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने शव रोड पर रख किया जाम

सारण । मशरक-महम्मदपुर मुख्यमार्ग एसएच 90 पर चैनपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास बंगरागढ गांव में आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर शव रख जाम कर आवागमन बाधित कर दिया । मशरक थाना क्षेत्र के बंगरागढ गांव के युवक पवन कुमार महतो की तरैया थाना क्षेत्र के गलिमापुर गांव में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पोस्टमार्टम कराने के बाद शनिवार की सुबह जब गांव में शव लाया गया तो लोग आक्रोशित हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को एसएच-90 पर रखकर जाम कर दिया । जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई । सड़क जाम होने की सूचना पर मशरक थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दारोगा अरविद कुमार शर्मा, जमादार श्याम बिहारी पांडेय, अशोक चौधरी ने बंगरा पंचायत के चैनपुर गांव निवासी समाजसेवी चंद्रशेखर सिंह एवं चरिहारा गांव निवासी रंजन कुमार सिंह के सहयोग से आक्रोशित लोगों को समझा कर सड़क जाम हटवाया गया। फोन पर मशरक सीओ ललित कुमार सिंह से बात कर सड़क दुर्घटना में मृत युवक के परिजन को सरकारी मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया। बता दें कि मशरक के बंगरा गढ के तीन युवक मोटरसाइकिल से तरैया की तरफ जा रहे थे कि अनियंत्रित स्कार्पियो से टक्कर हो गई । जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए पहले मशरक पीएचसी एवं वहां घायलों की स्थिति नाजुक देख सदर अस्पताल रेफर छपरा ले जाया गया। मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा पंचायत के चैनपुर पोखरा गांव निवासी दीनानाथ महतो के 20 वर्षीय पुत्र पवन कुमार महतो की मौत छपरा जाने के दौरान रास्ते में ही हो गई। मृतक का परिवार काफी गरीब है और वह मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था।

chat bot
आपका साथी