चाकूबाजी में तीन महिला समेत दर्जनभर जख्मी

छपरा। छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित मिरचईया टोला मोहल्ला में शुक्रवार की देर रात्रि दो परिवारों के बीच हुई चाकूबाजी में तीन महिला समेत दर्जनभर लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जिसके बाद आनन-फानन में मोहल्ले वासियों द्वारा चाकूबाजी में जख्मी तीनों को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 07:43 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 07:43 PM (IST)
चाकूबाजी में तीन महिला समेत दर्जनभर जख्मी
चाकूबाजी में तीन महिला समेत दर्जनभर जख्मी

छपरा। छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित मिरचईया टोला मोहल्ला में शुक्रवार की देर रात्रि दो परिवारों के बीच हुई चाकूबाजी में तीन महिला समेत दर्जनभर लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जिसके बाद आनन-फानन में मोहल्ले वासियों द्वारा चाकूबाजी में जख्मी तीनों को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया गया। वहीं चाकूबाजी की सूचना मिलते ही भगवान बाजार थाना पुलिस मिरचईया टोला पहुंची, जहां मामले की छानबीन की गयी। गंभीर रूप से जख्मी में भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मिरचईया टोला निवासी इमाम ठेकेदार की 19 वर्षीय पुत्री सलीना खातुन,19 वर्षीय पुत्र मो राजन, अली हुसैन का 20 वर्षीय पुत्र सेराज अली, मोहम्मद नईम की 35 वर्षीय पत्नी सकीना खातून, 22 वर्षीय पुत्र नैयर हुसैन, 16 वर्षीय पुत्र झूमपति एवं 15 वर्षीय सीमा खातून शामिल हैं। सभी जख्मी को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार किया गया। ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने बताया कि सिराज अली और मोहम्मद राजन के ऊपर चाकू के कई वार किए गए थे। वहीं इस मामले में जख्मी सलीना खातून के द्वारा पड़ोस के पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए उनके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में पुलिस द्वारा किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। बताया जाता है कि किसी विवाद को लेकर मोहल्ले के दो परिवारों के बीच शुक्रवार को दिन में विवाद हुआ था। रात्रि में दोनों परिवारों के लोग जब घर पहुंचे तो उनके बीच पुन: विवाद गहरा गया और देखते ही देखते दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे। इसी बीच दोनों पक्षों के तरफ से चाकूबाजी भी की गई। जिसके बाद देखते ही देखते दोनों पक्षों के तरफ से दर्जनभर महिला-पुरुष जख्मी होकर छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराए गए। इस मामले में भगवान बाजार थाना अध्यक्ष मुकेश झा ने बताया कि नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी