सारण के 108 पंचायत के 471 गांव बाढ़गस्त

छपरा। सारण जिले के 10 प्रखंड अब पूरी तरह से बाढ़ प्रभावित हो गये है। कही पानी घट रहा तो दूसरे क्षेत्रों में तेजी से पानी बढ़ रहा है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। प्रशासन राहत कार्य तेज करने की बात तो कह रहा है लेकिन पीड़ित लोग राहत सामग्री नहीं पहुंचने की बात कह रहे है। एनडीआरएफ व पुलिस की टीम 286 नाव एवं 19 मोटर वोट से रेस्क्यू करके बाढ़ राहत शिविर में लोगों को पहुंचा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 12:17 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 12:17 AM (IST)
सारण के 108 पंचायत के 471 गांव बाढ़गस्त
सारण के 108 पंचायत के 471 गांव बाढ़गस्त

छपरा। सारण जिले के 10 प्रखंड अब पूरी तरह से बाढ़ प्रभावित हो गये है। कही पानी घट रहा तो दूसरे क्षेत्रों में तेजी से पानी बढ़ रहा है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। प्रशासन राहत कार्य तेज करने की बात तो कह रहा है, लेकिन पीड़ित लोग राहत सामग्री नहीं पहुंचने की बात कह रहे है। एनडीआरएफ व पुलिस की टीम 286 नाव एवं 19 मोटर वोट से रेस्क्यू करके बाढ़ राहत शिविर में लोगों को पहुंचा रही है। इसबीच जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन सामुदायिक साफ -सफाई का विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है। सारण जिले के तरैया, मशरक, मकेर, परसा, मढ़ौरा,अमनौर, इसुआपुर,पानापुर, गड़खा एवं बनियापुर प्रखंड बाढ़ से प्रभावित है।

chat bot
आपका साथी