रेडक्रास सोसाइटी सारण ने 4000 मास्क बांटे

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव लिए टीकाकरण के साथ मास्क और साबुन का प्रयोग आवश्यक है। ये बातें इंडियन रेडक्रास सोसायटी के सचिव जीनत जरीना मसीह ने शनिवार को कही। उन्होंने कहा कि अनलाक शुरू होते ही विविध गतिविधियों की छूट धीरे धीरे मिली है। लेकिन लोगों को घरों से तभी निकलना चाहिएजब बहुत आवश्यक हो। उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलने के पहले मास्क जरूर पहने और फिजिकल डिस्टेंस मेंटेंन करें।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 11:15 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 11:15 PM (IST)
रेडक्रास सोसाइटी सारण ने 4000 मास्क बांटे
रेडक्रास सोसाइटी सारण ने 4000 मास्क बांटे

सारण । कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव लिए टीकाकरण के साथ मास्क और साबुन का प्रयोग आवश्यक है। ये बातें इंडियन रेडक्रास सोसायटी के सचिव जीनत जरीना मसीह ने शनिवार को कही। उन्होंने कहा कि अनलाक शुरू होते ही विविध गतिविधियों की छूट धीरे धीरे मिली है। लेकिन लोगों को घरों से तभी निकलना चाहिए,जब बहुत आवश्यक हो। उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलने के पहले मास्क जरूर पहने और फिजिकल डिस्टेंस मेंटेंन करें। सोसायटी की ओर से शनिवार को जरूरक्तमंदों और कोरोना योद्धाओं के बीच 4000 मास्क एवं साबुन का वितरण किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व रेडक्रास सोसाइटी सारण की युवा इकाई के जिला सचिव अमन राज ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:00 बजे थाना चौक से की गई। इसके उपरांत छपरा जंक्शन पर ऑटो रिक्शा चालकों के बीच, सदर अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड के मरीज, उनके परिजन सहित नैनी, फकुली और जाटूआ अजा बस्ती, बिचला तेलपा, बसाढी कुम्हार टोला, लोहड़ी अजा बस्ती, मौना चौक और गांधी चौक पर बिना मास्क वाले राहगीरों और जरूरतमंद दुकानदारों के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया गया। नगर निगम चौक पर जरूरतमंद ठेला, खोमचा, मोची और बिना मास्क वाले राहगीरों के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया गया। इसके पूर्व सोसायटी की ओर से कोरोना योद्धाओं के बीच बीच मास्क, साबुन और पेय पदार्थ का वितरण किया गया था। मौके पर रेलवे पुलिस के इंस्पेक्टर संजय पांडेय, रेडक्रॉस सदस्य जितेंद्र सिंह,संजीव चौधरी,अमन सिंह, प्रणव, अभिमन्यु, सुमित, अनूप दीपू, रिकू तथा रेलवे चाइल्ड लाइन की टीम के सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी