सारण में कोरोना से चार की मौत, 408 मिले पॉजिटिव

सारण जिले में जिस रफ्तार से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। उससे जिला प्रशासन के माथे पर भी चिता की लकीर खिच गई है। जिले के शहरी क्षेत्र में छपरा सदर में 922 दिघवारा में 135 एवं सोनपुर में 362 कोरोना के मरीज मिल चुके है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 09:23 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 09:23 PM (IST)
सारण में कोरोना से चार की मौत, 408 मिले पॉजिटिव
सारण में कोरोना से चार की मौत, 408 मिले पॉजिटिव

सारण। सारण जिले में जिस रफ्तार से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। उससे जिला प्रशासन के माथे पर भी चिता की लकीर खिच गई है। जिले के शहरी क्षेत्र में छपरा सदर में 922, दिघवारा में 135 एवं सोनपुर में 362 कोरोना के मरीज मिल चुके है। जिसके बाद जिला प्रशासन ने इस इलाकों को कोरोना के मानचित्र में रेड जोन में शामिल कर दिया है। इस बीच जिलाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवेर ने समाचार पत्र एवं सोशल मीडिया के माध्यम से इन इलाकों को लोगों को कोरोना से सजग रहने की अपील करते हुए कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अक्षरश: पालन करने को कहा है। उन्होंने लोगों से कहा कि वे बिना काम के घर से न निकलें। खुद ही भीड़ -भीड से बचें। अपने नजदीक के दुकान से ही समान खरीदे और जो दुकानदार मास्क न पहना हो उससे समान न खरीदें। सारण में बुधवार को एंटीजन किट से कुल 3796 लोगों की जांच की गई। जिसमें 408 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। आज कोरोना संक्रमण से दिघवारा में एक, अमनौर में एक, दरियापुर में एक एवं मढ़ौरा में एक व्यक्ति की कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। 20 मार्च (मंगलवार) को 542 लोग पॉजिटिव मिले थे। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि स्थिति यह है कि छपरा शहर के सभी वार्ड का कोई न कोई मोहल्ला कंटनेमेंट जोन बन गया है। किसी - किसी वार्ड के तीन व चार मोहल्ले को माइक्रो कंटनेमेट जोन बनाया गया है। जहां के लोगों पर सघन निगरानी की जा रही है। इनसेट :

सारण का कोरोना अपडेट :

- पॉजिटिव (21 अप्रैल)-408

-कोरोना से मौत (21 अप्रैल) -04

-जांच एंटीजन (21 अप्रैल)-3796

-कोरोना का पॉजिटिव केस - 3104

-होम आइसोलेशन - 2595

- कोविड अस्पताल में भर्ती -85

-कंटेनमेंट जोन - 108

-कोरोना से कुल मौत - 30

-कोविड अस्पताल छपरा, बेड - 400

- कोविड अस्पताल, सोनपुर,बेड -100

इनसेट :

कोरोना मीटर : छपरा

ताजा नए मामले (21 अप्रैल) - 408

एक दिन पहले नए मामले - 542

वर्तमान में संक्रमित मामले - 3031

कुल मामला - 3104

बचाएं गए : 73

मौत - 04 इनसेट :

छपरा में ऑक्सीजन सिलेंडर की नहीं है कमी

जासं, छपरा : छपरा में कोरोना मरीजों के स्वजनों के लिए अच्छी खबर है कि यहां अभी ऑक्सीजन सिलेंडर की कोई कमी है। सदर अस्पताल से लेकर निजी क्लीनिकों में ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई की जा रही थी। पिछले दिनों से यहां ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी हो गई थी। जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को होने के बाद यहां ऑक्सीजन की सफ्लाई चेन को ठीक कराया गया।

परसा में 129 लोगो का हुआ टीकाकरण, चार कोरोना मरीज मिले

संसू, परसा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसा में कोविड 19 का 129 लोगों का टीकाकरण हुआ । स्वास्थ्य प्रबंधक विश्वजीत सिंह ने बताया कि बुधवार को मिले चार सहित कोविड 19 जांच में कुल 28 लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है ।

chat bot
आपका साथी