सारण के मढ़ौरा में 30 बेड का बनेगा आइसोलेशन सेंटर

अनुमंडल अधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में शनिवार को अनुमंडल मुख्यालय के अधिकारियों की एक बैठक हुई । जिसमें अनुमंडल मुख्यालय में 30 बेड के एक आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए दो जगहों को चिह्नित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 10:39 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 10:39 PM (IST)
सारण के मढ़ौरा में 30 बेड का बनेगा आइसोलेशन सेंटर
सारण के मढ़ौरा में 30 बेड का बनेगा आइसोलेशन सेंटर

सारण । अनुमंडल अधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में शनिवार को अनुमंडल मुख्यालय के अधिकारियों की एक बैठक हुई । जिसमें अनुमंडल मुख्यालय में 30 बेड के एक आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए दो जगहों को चिह्नित किया गया। जिसमें रे़फरल अस्पताल परिसर में नवनिर्मित एएनएम कॉलेज का हॉस्टल और दूसरा राजकीय पॉलिटेक्निक भवन शामिल है। बैठक में कोरोना जांच में तेजी लाने और सरकार द्वारा निर्धारित टीकाकरण के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने का निर्णय लिया गया। जहां कोरोना से संक्रमित व्यक्ति हैं, वहां पर माइक्रो कंटेंनमेंट जोन व सैनिटाइजेशन की व्यवस्था करने पर बल दिया गया। एसडीओ बिनोद कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मढ़ौरा के डीसीएलआर, सीओ रविशंकर पांडेय, नपं मढौरा के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरएन तिवारी, स्वास्थ्य प्रबंधक सुशील कुमार गौतम आदि मौजूद थे। अमनौर में मिले छह कोरोना मरीज संवाद सूत्र अमनौर : शनिवार को स्थानीय सीएचसी में 83 लोगों की जांच की गई। जिसमें रैपिड एंटीजन किट से 43 लोगों की जांच हुई। इसमें 06 कोरोना पॉजिटिव पाए गए । जबकि आरटीपीसीआर से जांच के लिए 45 लोगों का सैंपल लिया गया। वहीं 62 लोगों को कोविड 19 का वैक्सीन दिया गया। स्वास्थ्य प्रबंधक शिव कुमार पासवान ने बताया कि अस्पताल में वैक्सीन उपलब्ध हैं । रिविलगंज में 3 कोरोना पॉजिटिव पाए गए, कुल संक्रमित 16 संसू, रिविलगंज : प्रखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं। स्वास्थ्य प्रबंधक अरुण कुमार ने बताया कि शनिवार को रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट से 80 लोगों की जांच की गई । जिसमें तीन कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। उन्होंने कहा कि प्रखंड के राघोपुर में एक,समसुद्दीनपुर में एक,नयका लोहा टोला में एक कोरोना मरीज पाए गए है। उन्होंने कहा कि रिविलगंज में कुल संक्रमितों की संख्या 16 हो गई है। संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि को लेकर बीडीओ अर्चना कुमारी प्रखंड वासियों से अपील किया है कि घर मे रहे सुरक्षित रहे और कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दो गज दूरी मास्क है जरूरी के साथ अपनी व अपने स्वजनों की सुरक्षा का ख्याल रखें।

chat bot
आपका साथी