श्रीहनुमज्जयंती समारोह का 24 से 54वां वार्षिकोत्सव

महर्षि दधीचि की तपोभूमि पर स्थित मारुति मानस मंदिर में होने वाले हनुमज्जयंती समारोह 24 से होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 04:44 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 04:44 PM (IST)
श्रीहनुमज्जयंती समारोह का 24 से 54वां वार्षिकोत्सव
श्रीहनुमज्जयंती समारोह का 24 से 54वां वार्षिकोत्सव

जागरण संवाददाता, छपरा : महर्षि दधीचि की तपोभूमि पर स्थित मारुति मानस मंदिर में होने वाले शहर के भव्य धार्मिक आयोजन श्रीहनुमज्जयंती का एकादश दिवसीय समारोह (54वां वार्षिक आयोजन) 24 अक्टूबर से प्रारंभ होगा, जो तीन नवंबर तक चलेगा। हनुमज्जयंती समारोह की शुरुआत श्रीरामार्चा पूजन एवं कथा से प्रात काल नौ बजे से होगा। संध्या बेला में संगीतमय भजनोत्सव का आयोजन होगा। 25 अक्टूबर को सुबह साढ़े पांच बजे से अखंड श्रीहरिनाम संकीर्तन व अपराह्न में भंडारा होगा।

प्रवचन माला का उद्घाटन 26 को

प्रवचन माला का उद्घाटन 26 अक्टूबर को संध्या तीन बजे श्रीजगद्रगुरू स्वामी रत्नेशजी अवध करेंगे। 26 अक्टूबर से तीन नवंबर तक श्रीहनुमान जी का अभिषेक गोदुग्ध से प्रात: 5 बजे से 6.30 बजे तक होगा। वहीं सुबह 6.30 बजे से पूर्वाह्न 10.30 बजे तक पुरूष सूक्त एवं श्री सूक्त से हवन पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 1.30 बजे तक होगा। अपराह्न दो बजे से संध्या 5:30 बजे और सायं सात बजे से रात्रि 10.00 बजे तक उपदेश एवं प्रवचन होगा। तीन नवंबर को श्रीहनुमान जी का जलाभिषेक अपराह्न 12:30 बजे, श्रीहनुमान जी का सहस्त्रनाम पूजन संध्या 05:30 बजे से होगा। संध्या 06:30 बजे से दीपमाला, जन्मोत्सव मनाया जाएगा। चार नवंबर को प्रात: 09:30 बजे से श्रीहनुमान जी की शोभायात्रा निकाल कर नगर भ्रमण कराया जाएगा।

-------------

श्री हनुमज्जयंती समारोह में आ रहे है ये प्रवचन कर्ता

-श्रीजगद्रगुरु स्वामी रत्नेशजी- अवध

-संन्यासिनी पंछी देवी (सुश्री प्रज्ञा भारती गिरि) - हरदोई

- श्रीकृष्णनंद त्रिपाठीजी (रामायणी )- काशी

-श्रीवैराग्यानंद परमहंस - खलीलावाद

- सुधीरजी व्यास -अयोध्या

-ओम प्रकाश मिश्र - वाराणसी

- संजय त्रिपाठी - वाराणसी

-शिववचन जी -(अम्बिका स्थान) छपरा -------------- शहर में भरत मिलाप शोभा यात्रा कल

भरत मिलाप :

- सोनारपट्टी के काठ बाबा के मठिया से प्रारंभ होगा भरत मिलाप

जासं, छपरा : शहर के भव्य पुरातन भरत मिलाप की भव्य शोभा यात्रा 19 अक्टूबर की शाम में निकलेगी। इसकी तैयारी में शोभा यात्रा समिति के सदस्य जुट गये है। भरत मिलाप शोभा यात्रा सोनारपट्टी के काठ बाबा के मठिया से प्रारंभ होगा। इसको लेकर दुर्गा पूजा समिति से लेकर जिला प्रशासन ने अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी है।

शोभा यात्रा का कराया जाएगा नगर भ्रमण :

शोभायात्रा के दौरान रथ पर भरत, शत्रुघ्न एवं वशिष्ट मुनी विराजमान होंगे। शोभा यात्रा का नगर भ्रमण कराया गया। यह शोभा यात्रा साहेबगंज, करीम चक खनुआ, कटहरीबाग हनुमान मंदिर, दालदली बाजार, मौना पकड़ी, मौना नीम, मौना गोला रोड, मौना चौक, मौना साढ़ा रोड, मौना साढ़ा ढाला, कचहरी स्टेशन रोड, योगिनिया कोठी, नगरपालिका चौक, थाना चौक, पंकज सिनेमा रोड, दहियांवा, रामराज्य चौक, डाक बंगला रोड, हथुआ मार्केट कचहरी रोड होते हुये साहेबगंज भरत मिलाप चौक पर पहुंचेगी। वहां पर भरत - श्रीराम का मिलन होगा। भरत मिलाप शोभा यात्रा के लाइसेंसी रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि शोभा यात्रा की तैयारी तेजी से चल रही है। शोभा यात्रा का विभिन्न चौक- चौराहे पर स्वागत किया जाएगा। दुर्गा पूजा समिति भी शोभा यात्रा का स्वागत करेंगी। इसको लेकर तैयारी चल रही है। --------------

धर्म -आस्था :

- एकादश दिवसीय समारोह में भाग लेंगे मूर्धन्य प्रवचनकर्ता

- श्रीजगद्रगुरू स्वामी रत्नेशजी अवध करेंगे प्रवचन माला का उद्घाटन

- श्रीरामार्चा पूजन एवं कथा से होगा हनुमज्जयंती का शुभारंभ

chat bot
आपका साथी