जिले में मिले 221 नए मरीज, सारण में कोरोना मरीजों की संख्या एक हजार के पार

सारण। कोरोना के रोज बढ़ रहे केस ने सारण के लोगों की चिता बढ़ा दी है। इस बीच जिला जिला

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 11:11 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 11:11 PM (IST)
जिले में मिले 221 नए मरीज, सारण में कोरोना मरीजों की संख्या एक हजार के पार
जिले में मिले 221 नए मरीज, सारण में कोरोना मरीजों की संख्या एक हजार के पार

सारण। कोरोना के रोज बढ़ रहे केस ने सारण के लोगों की चिता बढ़ा दी है। इस बीच जिला जिलाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने गुरवार को सदर अस्पताल के कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कोरोना पीड़ित लोगों से मिलकर उनसे हालचाल पूछा, उन्हें मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया। डीएम ने सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार से कोविड मरीजों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उसके साथ ही कोविड केयर सेंटर में बेड एवं ऑक्सीजन के सिलेंडर की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। बताया जाता है कि पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक हजार से पार पहुंच चुकी है। गुरुवार को सारण में 221 नए मरीज मिले हैं। इस तरह जिले में अभी एक हजार 30 एक्टिव केस हैं। वहीं 104 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं। स्थिति भयावह है, बावजूद लोग सचेत नहीं है। बाजारों में भीड़ बेपनाह है और सर्वाधिक लोग मास्क लगाने से अब भी परहेज कर रहे हैं। आस्था के नाम पर मंदिरों और मस्जिदों में जमावड़ा लगाने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं। राजेंद्र कॉलेज को कंटेनमेंट जोन मानने की मांग

जासं, छपरा : राजेंद्र कॉलेज के शिक्षकों की बैठक गुरुवार को प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। इसमें कॉलेज के पांच शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव होने पर कॉलेज को सैनिटाइज कराया गया। शिक्षकों ने कॉलेज में अब तक आठ शिक्षक के कोरोना पॉजिटिव होने पर कॉलेज को कंटेनमेंट जोन बनाने की मांग की गई, ताकि छात्र शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी कोरोना संक्रमण से बच सके। उसके साथ ही बॉयोमेट्रिक एवं वहां रखे उपस्थिति पत्रक की व्यवस्था बंद करने की बात कहते हुए पूर्व की तरह विभागीय रजिस्टर में ही हस्ताक्षर करने की बात कही गई। इसके साथ ही ऑनलाइन क्लास संचालित करने के लिए कॉलेज में भौतिक रूप से उपस्थित होने की बाध्यता को खत्म किया जाए। बैठक में डॉ. विभु कुमार, डॉ. संजय कुमार, डॉ. वीसी भारती, डॉ. एनपी वर्मा, डॉ. आलोक वर्मा, डॉ. जया पांडेय, डॉ. इकबाल इमाम, डॉ. जिवाकर हैदर, डॉ. विशाल कुमार सिंह, डॅा. कन्हैया प्रसाद, डॉ. रजनीश, डॉ. राजीव कुमार मिश्र, डॉ. ज्योति, डॉ. प्रीति मिश्रा आदि मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी