शराब मामले में जब्त 22 वाहन किए गए नीलाम

छपरा। अवैध शराब के साथ पकड़े गए वाहनों में 22 को उत्पाद विभाग ने आज खुली बोली लगाकर नीलाम कर दिया। इससे सरकार को कुल 12 लाख 50 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। जिन गाड़ियों को नीलाम किया गया उनमें एक ट्रक दो कार और दो टेंपो के अलावा 17 बाइक शामिल हैं। इससे पहले विभाग ने 90 वाहनों को नीलाम करने के लिए सूचना जारी की थी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 06:25 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:25 PM (IST)
शराब मामले में जब्त 22 वाहन किए गए नीलाम
शराब मामले में जब्त 22 वाहन किए गए नीलाम

छपरा। अवैध शराब के साथ पकड़े गए वाहनों में 22 को उत्पाद विभाग ने आज खुली बोली लगाकर नीलाम कर दिया। इससे सरकार को कुल 12 लाख 50 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। जिन गाड़ियों को नीलाम किया गया उनमें एक ट्रक, दो कार और दो टेंपो के अलावा 17 बाइक शामिल हैं। इससे पहले विभाग ने 90 वाहनों को नीलाम करने के लिए सूचना जारी की थी। इनमें 22 वाहनों के खरीदार ही आ पाए और उनके बीच उच्चतम बोली के आधार पर सभी 22 वाहनों को नीलाम कर दिया गया। उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि यह सभी वाहन जिले के विभिन्न थाने में जब्त कर रखे गए थे। इनमें अधिकांश वर्ष 2017-2018 के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में पकड़े गए थे। बिहार मद्य निषेध नियमावली के प्रावधानों के अनुसार इन्हें खुली बोली के आधार पर आज नीलाम कर दिया गया। उन्होंने बताया कि कुल 90 में से आज जिन 22 वाहनों को नीलाम किया गया, उनमें गड़खा और कोपा थाने के 3-3, मांझी, खैरा, एकमा, दाउदपुर और अमनौर थाने के 2-2 तथा दरियापुर, सोनपुर, डेरनी, जलालपुर, मशरक और रसुलपुर थाने के 1-1 वाहन शामिल हैं। इसमें सबसे अधिक 9 आवेदन गड़खा के एक गाड़ी के लिए आया था। इसके साथ ही कोपा और अमनौर के एक गाड़ी पर 4-4, गड़खा एवं कोपा के एक गाड़ी पर 3-3 तथा एकमा, दाउदपुर, खैरा, सोनपुर, दरियापुर, कोपा, डेरनी, मांझी, रसुलपुर, गड़खा के गाडियों के लिए 2-2 आवेदन जमा कराए गए। वहीं अमनौर, मशरक, जलालपुर और मांझी के एक-एक गाड़ियों के लिए केवल एक-एक ही आवेदन प्राप्त हुए थे। सोमवार को समाहरणालय में इसके लिए खुली बोली का आयोजन किया गया।

chat bot
आपका साथी